Home छत्तीसगढ़ हायक ग्रेड-3 श्री मच्छेन्द्र महाले को सेवानिवृत्त होने पर जनसम्पर्क कार्यालय में...

हायक ग्रेड-3 श्री मच्छेन्द्र महाले को सेवानिवृत्त होने पर जनसम्पर्क कार्यालय में दी गई भावभीनी विदाई

117
0

जिला जनसम्पर्क कार्यालय राजनांदगांव में कार्यरत सहायक ग्रेड-3 श्री मच्छेन्द्र महाले को सेवानिवृत्त होने पर आज जनसम्पर्क कार्यालय में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर उन्हें शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। उप संचालक जनसम्पर्क डॉ. उषा किरण बड़ाईक ने उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करते हुए कहा कि जनसंपर्क विभाग में दी गई उनकी सेवाएं अमूल्य हंै। वे लंबे समय से यहां कार्यरत रहे हैं तथा शासन के योजनाओं के प्रसार-प्रसार के लिए आयोजित फोटो प्रदर्शनी तथा भेंट-मुलाकात सहित विभिन्न आयोजनों में समर्पित भाव से कार्य करते रहे हंै। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सहायक संचालक जनसम्पर्क श्री सुरेन्द्र शुक्ल ने कहा कि श्री मच्छेन्द्र महाले के जीवन की दूसरी पारी की शुरूआत हो रही है। वे अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से अपनी सेवाएं यहां दे रहे हैं। श्री शुक्ल ने उनके सुखद जीवन की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी। सहायक ग्रेड-3 श्री मच्छेन्द्र महाले ने कहा कि जनसंपर्क विभाग में सबके साथ सौहाद्र्रपूर्ण माहौल में कार्य करने का अवसर मिला। शासकीय सेवा में विभिन्न अधिकारियों के साथ कार्य करने का सौभाग्य मिला। उन्होंने अपने शासकीय सेवाओं के अनुभव साझा किए। इस अवसर पर सहायक सूचना अधिकारी श्री प्रवीण रंगारी, सहायक ग्रेड-1 श्री विदेशीलाल परजा, सहायक ग्रेड-3 श्री आनंद सागर चतुर्वेदी, जिला समन्वयक श्री सूर्यकांत चंद्राकर, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री पुरूषोत्तम देवांगन भृत्य श्री भूपेन्द्र साहू, चौकीदार श्री विजय उजवने उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here