भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ है. निफ्टी 50 इन तीन दिनों में 1.83 फीसदी टूट गया है. मार्केट एक्सपर्ट मंदी के इस दौर को मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में निवेश करने का सुनहरा मौका बता रहे हैं. घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने पांच लार्ज कैप शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है.
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि इन 5 लार्ज कैप स्टॉक में अगले एक से डेढ़ साल में 25 फीसदी तक तेजी आ सकती है. ब्रोकरेज की लिस्ट में बैंक, एफएमसीजी और ऑटो स्टॉक शामिल हैं.
एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है आने वाले दिनों में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1250 रुपये के स्तर को छू सकता है. इस तरह ब्रोकरेज का अनुमान है कि इस दिग्गज बैंक के शेयर मौजूदा लेवल से करीब 25 फीसदी उछल सकते हैं. आईसीआईसीआई बैंक शेयर गुरुवार को बीएसई पर 965.50 रुपये पर बंद हुए. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का खुदरा ग्राहकों पर अधिक फोकस बना हुआ है, ग्रोथ की संभावनाएं काफी मजबूत हैं.
जैसे-जैसे इकोनॉमी की सेहत सुधर रही है, बैंक निवेश के लिए बेहतर दांव साबित हो रहे हैं. हेल्दी पीसीआर, मजबूत कैपिटलाइजेशन, मजबूत लाइबिलिटी फ्रेंचाइजी और एसेट क्वालिटी आउटलुक में सुधार के चलते भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पर ब्रोकरेज का कुछ अधिक भरोसा है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने एसबीआई के शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए इसका टार्गेट प्राइस 715 रुपये तय किया है. यह इसके मौजूदा लेवल 590.60 से 21 फीसदी ज्यादा है.
आईटीसी के शेयर गुरुवार को 0.84 फीसदी टूटकर 456.10 रुपये पर बंद हुए. एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि निवेशकों को अब इस शेयर में पैसा लगाना चाहिए. ब्रोकरेज का अनुमान है कि यह शेयर 540 रुपये तक जा सकता है. यह इसके मौजूदा भाव से 18 फीसदी ज्यादा है.
एक्सिस सिक्योरिटीज ने वरुण बेवरेजेज के शेयर खरीदने की सलाह दी है और इसका टार्गेट प्राइस 930 रुपये तय किया है. यह इसके मौजूदा भाव से 13 फीसदी अधिक है. यह स्टॉक आज बीएसई पर 1.73 फीसदी की बढ़त के साथ 822.05 रुपये पर बंद हुआ है. ब्रोकरेज का कहना है कि कारोबार सामान्य होने और नए टेरिटरी में एंट्री के लिए चलते कंपनी की मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ रही है.
एक्सिस सिक्योरिटीज देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India) के शेयर पर भी बुलिश है. बाय रेटिंग देते हुए ब्रोकरेज ने इस शेयर का टार्गेट प्राइस 10,800 रुपये तय किया है. बीएसई पर गुरुवार को यह शेयर 9542.05 पर था. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के मजबूत ऑर्डर बुक, प्रीमियम एसयूवी की सेल्स में बढ़ती हिस्सेदारी और कई और कारणों से वित्त वर्ष 2023-26 में कंपनी का रेवेन्यू 14 फीसदी और शुद्ध मुनाफा 16 फीसदी की सीएजीआर से बढ़ सकता है.