राजनांदगांव। 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी राजनंदगांव विकासखण्ड के ग्राम मनकी में बतौर अतिथि पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचने पर समाज के लोगों ने श्री कोठारी का जमकर स्वागत सत्कार किया स्वागत की कड़ी में ही समाज के लोगों ने परंपरा का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदम कोठारी जी के चरण धोने की बात कही। जिस पर कोठारी जी ने मना करते हुए कहा कि यहां वरिष्ठ बुजुर्गों जो कि मेरे पिता तुल्य हैं उनसे मैं अपने चरण नहीं धुलवा सकता उनके चरण मैं स्वयं धोऊंगा। कृपा करके अपना बालक समझ कर मुझे अपने चरण धोने की अनुमति दें। ऐसा कह कर श्री कोठारी ने उपस्थित बुजुर्गों के चरण धोए। वहां उपस्थित जनसमुदाय ने पदम कोठारी की सरलता की जमकर सराहना की। कोठारी जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा आदिवासी समाज देश की आजादी के आंदोलनों में भी बढ़-चढ़कर अहम भूमिका निभाया है। आदिवासी समाज ने हमेशा देश को कुछ-न-कुछ दिया है। बिरसा मुंडा, रानी दुर्गावती, शहीद वीर नारायण सिंह जैसे बलिदानी इस समाज से ही आए हैं। वर्तमान छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने लगातार आदिवासियों के हित में कार्य किया है। बस्तर में 4200 एकड़ की जमीन भूपेश बघेल की सरकार ने आदिवासियों को लौटाई है। कार्यक्रम के पश्चात जिला अध्यक्ष सहित कांग्रेस नेताओं ने कार्यक्रम स्थल में भोजन प्रसादी ग्रहण किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सामाजिक लोगों के साथ जिला कांग्रेस महामंत्री पंकज बांधव, जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष मोतीलाल साहू, उमरसिंह ठाकुर, राम प्रसाद मंडावी सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।