Home छत्तीसगढ़ हिंदुजा रीन्यूएबल्स ने मध्य प्रदेश के ओमकारेश्वर में नर्मदा नदी के किनारे...

हिंदुजा रीन्यूएबल्स ने मध्य प्रदेश के ओमकारेश्वर में नर्मदा नदी के किनारे एक ही लोकेशन पर दुनिया के सबसे बड़े फ्लोटिंग सोलर पार्क के लिए 80 मेगावॉट की निविदा जीती

46
0

मुंबई/ नई दिल्ली, 9 अगस्त, 2023: मध्य प्रदेश के खंडवा ज़िले में ओमकारेश्वर रिज़रवॉयर पर पवित्र नर्मदा नदी के किनारे कुल 600 मेगावॉट क्षमता से युक्त, एक ही लोकेशन पर दुनिया के सबसे बडे़ फ्लोटिंग सोलर पार्क का विकास कार्य दो चरणों में पूरा होगा, जिसके लिए हिंदुजा रीन्यूएबल्स ने 80 मेगावॉट की निविदा जीती है।
हिंदुजा रीन्यूएबल्स को कल (8 अगस्त 2023 को) इस प्रोजेक्ट के लिए निविदा प्राधिकरण एवं सोलर पार्क डेवलपर रेवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड द्वारा रु 3.89 प्रति किलोवॉट घण्टा के शुल्क पर परियोजना के दूसरे चरण में युनिट सी के लिए सफल बोलीदाता घोषित किया गया। रेवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड, सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया तथा मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम के बीच संयुक्त उद्यम है। एशियन डेवलपमेन्ट बैंक इस परियोजना केलिए बुनियादी सुविधाओं हेतु वित्तपोषण प्रदान कर रहा है।

हिंदुजा रीन्यूएबल्स ने पहले से गीगावॉट पैमाने की क्षमता हासिल की है, देश भर में इसकी कई परियोजनाओं का संचालन जारी है। कंपनी आने वाले सालों में कई गीगावॉट की नवीकरणीय उर्जा पोर्टफोलियो के निर्माण हेतु उर्जा संग्रहण एवं हरित हाइड्रोजन स्पेस के अवसरों पर काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here