Home छत्तीसगढ़ जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं को दिया जा रहा नि:शुल्क बेसिक सिलाई, कम्प्यूटरऔर...

जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं को दिया जा रहा नि:शुल्क बेसिक सिलाई, कम्प्यूटरऔर ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण

122
0

– बेसिक सिलाई प्रशिक्षण से 130, कम्प्यूटर एवं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण से 40-40 महिलाओं को मिल रहा लाभ

– जरूरतमंद महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए दिया जा रहा नि:शुल्क प्रशिक्षण

– बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाली युवतियां भी ले रही लाभ

– प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले वाली शिशुवती माताओं के बच्चों के लिए प्ले स्कूल की व्यवस्था

राजनांदगांव 11 अगस्त 2023। जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं के कौशल उन्नयन के लिए दिग्विजय स्टेडियम परिसर राजनांदगांव में नि:शुल्क बेसिक सिलाई प्रशिक्षण, कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में महिलाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण लाईवलीहुड कॉलेज एक्सटेंशन-1 के तहत दिया जा रहा है। सहायक संचालक कौशल विकास श्री देवेन्द्र कुमार ने बताया कि सिलाई बेसिक प्रशिक्षण में 3 पालियों में 130 महिलाएं एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण में 40 महिलाएं तथा ब्यूटीशियन प्रशिक्षण में 40 महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। बेसिक सिलाई प्रशिक्षण में काज करना, बटन लगाना, हुक लगाना, हेण्ड एम्ब्राईडरी, ड्रेस डिजाईन, सिलाई-बुनाई, मशीन का रख-रखाव सिखाया जा रहा है। जरूरतमंद महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए सिलाई सिखाई जा रही है। शासन की मंशा के अनुरूप बेरोजगारी भत्ता प्राप्त युवाओं को उनकी रूचि के अनुसार स्वरोजगार से जोडऩे के लिए उचित प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने में मदद हो सके। इसी को ध्यान में रखकर दिग्विजय स्टेडियम परिसर राजनांदगांव में कुछ महिलाओं को कम्प्यूटर एवं ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। कम्प्यूटर प्रशिक्षण अंतर्गत कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ हिन्दी व अंग्रेजी टाईपिंग सिखाया जा रहा है। ब्यूटीशियन प्रशिक्षण के अंतर्गत मेहंदी, थे्रडिंग, फेसियल, हेयर केयर की जानकारी दी जा रही है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं भी जो बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रही है, वे भी इससे जुड़कर प्रशिक्षण का लाभ ले सकती है। यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली शिशुवती माताओं के बच्चों के लिए प्ले स्कूल की भी व्यवस्था है।
सिलाई बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रही ग्राम गेंदाटोला की श्रीमती कंचन ने बताया कि यहां जिला प्रशासन की ओर से महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण मिल रहा है। यहां हमें सीखने का शांत और अच्छा वातावरण मिल रहा है। प्रशिक्षण में सिलाई की बेसिक जानकारी दी जा रही है। चंदन नगर राजनांदगांव निवासी श्रीमती ललिता रानी ने बताया कि यहां रोज नई-नई चीजे सीखने मिल रही है। उन्होंने बताया कि हमें अपने जीवन में बेसिक सिलाई की जरूरत पड़ती है। घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ सिलाई से स्वरोजगार भी प्राप्त कर सकते है। कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बजरंगपुर-नवागांव की यशोमणी सिन्हा ने बताया कि यहां कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ हिन्दी-अंग्रेजी टाईपिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण से हमारे कम्प्यूटर के ज्ञान में वृद्धि हो रही है, जिससे आगे चलकर हमें नौकरी एवं स्वरोजगार प्राप्त करने के मदद मिलेगी। ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही राजनांदगांव की किरण सोनी ने बताया कि यहां हमें कौशल उन्नयन के तहत मेहंदी, थे्रडिंग, फेसियल, हेयर केयर, फेस केयर एवं ब्यूटीशियन में उपयोग होने वाले प्रोडक्ट के बारे जानकारी दी जा रही है। राजनांदगांव की शिवानी श्रीवास्तव ने कहा कि यहां प्रशिक्षकों द्वारा ब्यूटीशियन का अच्छा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगों के लिए रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध है। इस प्रशिक्षण का लाभ लेकर हम भी अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here