Home देश CJI चंद्रचूड़ की जजों को सलाह, आम लोगों की बनें आवाज, PM...

CJI चंद्रचूड़ की जजों को सलाह, आम लोगों की बनें आवाज, PM मोदी की तारीफ पर जानें क्या कहा

115
0

सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ ने मंगलवार को इस बात पर जोर दिया कि न्‍याय प्रणाली की असली ताकत आम आदमी तक उसकी पहुंच है. उन्‍होंने जजों को सलाह दी कि जिन लोगों की मनमाने ढंग से गिरफ्तारी की जाती है या फिर गैर कानूनी तरीके से उनकी संपत्तियों को कुर्की कर दिया जाता है, ऐसे लोगों को न्यायिक प्रणाली में सहायता मिलनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट परिसर में बार काउंसिल की तरफ से स्‍वतंत्रता दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देश के मुख्‍य न्‍यायाधीश ने कहा कि अदालतें व्यक्तियों को अपने जीवन और स्वतंत्रता की सुरक्षा के लिए एक सुरक्षित लोकतांत्रिक स्थान प्रदान करें.

डीवाय चंद्रचूड़ ने किसी एक मामले का जिक्र नहीं किया. चीफ जस्टिस ने इस दौरान सुप्रीम कोर्ट में नई अदालतें खुलने के संबंध में अहम जानकारी भी दी. उन्‍होंने नागरिकों के लिए न्याय को अधिक सुलभ, समावेशी और किफायती बनाने के लिए सभी बाधाओं को खत्म करने का वादा करते हुए कहा कि न्यायिक बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए काम किया जा रहा है. इसी दिशा में सुप्रीम कोर्ट परिसर में 27 नई अदालतों का निर्माण किया जा रहा है.

सुनवाई में AI का प्रयोग
सीजेआई ने यह भी बताया कि अदालतों में सुनवाई से पहले की कार्यवाही के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्‍तेमाल किया जाएगा. साथ ही शीर्ष अदालत के फैसले अब स्‍थानीय भाषाओं में भी उपलब्‍ध कराए जाएंगे. उन्‍होंने कहा कि हमारे पास ऐसा रोडमैप तैयार है जिससे भविष्‍य में यह सुनिश्चित किया जा सके कि देश के आखिरी व्‍यक्ति तक न्‍याय पहुंचे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here