Home देश सीक्रेट मीटिंग में कैबिनेट सीट हुई ऑफर! कांग्रेस के दावे पर क्या...

सीक्रेट मीटिंग में कैबिनेट सीट हुई ऑफर! कांग्रेस के दावे पर क्या बोलीं सुप्रिया सुले

43
0

कांग्रेस (Congress) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की एक मीडिया रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, जिसमें दावा किया गया है कि राकांपा के दिग्गज शरद पवार या उनकी बेटी सुप्रिया सुले को केंद्रीय कैबिनेट में शामिल करने का ऑफर दिया गया है; एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने पलटवार किया है. उन्‍होंने कहा है कि नहीं, ऐसी कोई बात नहीं है. न कोई प्रस्‍ताव है और न ही किसी ने कोई संपर्क किया है.

उन्‍होंने कांग्रेस नेताओं को आत्‍मनिरीक्षण करने की सीख देते हुए कहा कि ये महाराष्‍ट्र कांग्रेस के नेता बताएं कि वे ऐसे बयान क्‍यों दे रहे हैं? सुप्रिया सुले ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और गौरव गोगोई जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के संपर्क में हूं, लेकिन मैं महाराष्ट्र में उनके किसी भी नेता के संपर्क में नहीं हूं.

कांग्रेस नेता ने सीक्रेट मीटिंग पर उठाए थे सवाल
इससे पहले, बुधवार को कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उनके भतीजे अजीत पवार के बीच हालिया मुलाकात पर सवाल उठाया था. इससे पहले सोमवार को कांग्रेस नेता नाना पटोले ने पुणे में हुई गुप्त बैठक को लेकर डिप्टी सीएम अजित पवार और उनके चाचा पर निशाना साधते हुए कहा था कि ऐसी बैठकें लोगों के बीच भ्रम पैदा कर रही हैं.

विजय वडेट्टीवार ने दावा किया था
अजित पवार ने अपने 8 वफादार विधायकों के साथ मिलकर इस साल की शुरुआत में एनसीपी में विभाजन करा दिया था. बागी गुट राज्य में सत्तारूढ़ एनडीए सरकार में शामिल हो गया था, जिसमें अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वडेट्टीवार ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजित पवार को महाराष्ट्र का सीएम बनाने के लिए एक शर्त रखी थी- कि उन्हें केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने के लिए अपने चाचा को मनाना होगा.

पवार साहब ने भी कोई बयान नहीं दिया
एनसीपी की कार्यकारी अध्‍यक्ष  सुप्रिया सुले ने कहा कि हमें कोई ऑफर नहीं दिया गया और न ही मुझे किसी ऑफर के बारे में पता है. पवार साहब ने भी कोई बयान नहीं दिया है. हम राहुल गांधी और सोनिया गांधी से बात करेंगे. हम संसद में उनके साथ मिलकर रणनीति बनाते हैं. महाराष्‍ट्र कांग्रेस नेतृत्‍व पर बोलना ठीक नहीं है और उन पर कोई टिप्‍पणी नहीं करना चाहती हूं. दरअसल एक अखबार ने कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के हवाले से कहा था कि एनसीपी नेता शरद पवार को कृषि मंत्री पद ऑफर हुआ है. इसके बाद से सियासी हलचल बढ़ गईं थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here