Home देश संयोजक, लोगो और… ‘INDIA’ की मुंबई बैठक में क्या-क्या होगा, सामने आ...

संयोजक, लोगो और… ‘INDIA’ की मुंबई बैठक में क्या-क्या होगा, सामने आ गया एजेंडा, और बड़ा हो सकता है

102
0

विपक्ष के ‘इंडिया’ (I.N.D.I.A) गठबंधन की बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली है. इससे पहले बैठक का एजेंडा सामने आ गया है. इसमें ‘इंडिया’ गठबंधन के लोगो को जारी करने के साथ ही समन्वय समिति के गठन, संयोजकों की नियुक्ति, आम चुनावों के लिए समक्षौते में शामिल सभी पार्टियों के बीOppositionच संभावित सीट-बंटवारे के फार्मूले पर भी चर्चा हो सकती है. विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की इस बैठक के एजेंडे में आम चुनावों के लिए रणनीतियां तय करने के साथ ही और कई चीजें भी शामिल हैं. विपक्षी इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक में उसके लोगो को जारी किया जाएगा, जो सबके आकर्षण का केंद्र बन सकता है.

इसके साथ ही समन्वय के लिए दिल्ली में ‘इंडिया’ गठबंधन का हेडक्वार्टर बनाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी. इस बैठक में गठबंधन के लिए संयोजक/ चेयरपर्सन पद के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. साथ ही कोऑर्डिनेशन कमेटी के गठन को अंतिम रूप देने पर चर्चा होगी. विपक्षी पार्टियों की इस बड़ी बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के प्रस्ताव पर चर्चा होने की उम्मीद है. इसके साथ ही मीडिया में विपक्ष का पक्ष जोरदार ढंग से रखने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रवक्ताओं की नियुक्ति के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी. भविष्य में सामूहिक रैली करने पर बैठक में चर्चा हो सकती है.

हो सकता है ‘इंडिया’ गठबंधन का विस्तार
इस बैठक में ‘इंडिया’ गठबंधन के विस्तार और ज्यादा पार्टियों को गठबंधन में शामिल होने को लेकर कोई बड़ी घोषणा की जा सकती है. सीटों के तालमेल और सीट शेयरिंग पर अभी से कोई ठोस चर्चा होने की उम्मीद है. हालांकि कौन कहां से कैसे चुनाव लड़ेगा? इसकी घोषणा अभी नहीं होगी. इस मुद्दे को आनेवाले महीनों में राज्यों के स्तर पर तय किए जाने की संभावना है. ‘इंडिया’ गठबंधन अपने कई मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा करेगा. जिनके आधार पर 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर दिया जा सके.

सोनिया और राहुल गांधी के स्वागत की तैयारी
वहीं कांग्रेस के सूत्रों का दावा है कि महाराष्ट्र के कुल 12 छोटे राजनीतिक दल ‘इंडिया’ गठबंधन से जुड़ने वाले हैं. इन 12 दलों में किसान और मजदूर पार्टी, पूर्व सांसद राजू शेट्टी की पार्टी स्वाभिमानी शेतकरी संगठन सहित अन्य छोटे दल हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र के इन 12 छोटे दलों ने महा विकास अघाड़ी (MVA) से अलग अपना एक ग्रुप बनाया था और बीजेपी के खिलाफ अभियान चला रहे थे. हाल ही में शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने इस ग्रुप से संपर्क किया था और ‘इंडिया’ गठबंधन का साथ देने की अपील की थी. महाराष्ट्र कांग्रेस 31 अगस्त को सोनिया गांधी और राहुल गांधी के स्वागत के लिए बड़ी तैयारी कर रही है. मुंबई के तिलक भवन कांग्रेस दफ्तर में यह एक तरीके के शक्ति प्रदर्शन होगा. इसकी तैयारी के लिए कांग्रेस के बड़े नेता आज तिलक भवन में मीटिंग कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here