Home देश जियो फाइनेंशियल के शेयरों में लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट, 232 के...

जियो फाइनेंशियल के शेयरों में लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट, 232 के ऊपर गया स्टॉक, क्या है तेजी की वजह

91
0

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में लगातार दूसरे दिन 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. बुधवार को यह शेयर अपर सर्किट के साथ NSE पर 231.25 और BSE पर 232.70 रुपये पर पहुंच गया है. हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM में आयोजित हुई थी. इसमें कंपनी के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने बताया था कि जियो फाइनेंशियल्स इंश्योरेंस सेक्टर में प्रवेश के लिए विदेशी कंपनियों से हाथ मिलाएगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी घोषणा के बाद से निवेशकों ने इस शेयर में खरीदारी शुरू कर दी.

इसके अलावा एक खबर के अनुसार, जामनगर यूटिलिटीज एंड पावर ने जियो फाइनेंशियल के 5 करोड़ शेयर खरीदे हैं. इनकी खरीद 208-211 रुपये के स्तर पर की गई है. यह भी एक कारण जो जियो फाइनेंशियल्स के शेयरों में तेजी को समर्थन दे रहे हैं. आपको बता दें कि जामनगर यूटिलिटीज रिलायंस इंडस्ट्रीज की ही एक स्टेप डाउन यूनिट है. स्टेप डाउन यूनिट उस कंपनी को कहा जाता है जो किसी ऐसी कंपनी सब्सिडियरी होती है जो खुद एक बड़ी कंपनी की सब्सिडियरी हो. इसके अलावा मोतीलाल ओसवाल ने भी 25 अगस्त को कंपनी में 3.72 करोड़ शेयर खरीदे थे.

21 अगस्त को लिस्ट हुए शेयर
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग स्टॉक मार्केट में 21 अगस्त को हुई थी. इसे रिलायंस इंडस्ट्रीज से डीमर्ज कर बनाया गया था. इस स्टॉक की लिस्टिंग BSE पर 265 रुपये और NSE पर 262 रुपये में हुई थी. हालांकि, लिस्टिंग के बाद शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन पिछले 2 दिनों से जियो फाइनेंशियल के शेयरों में जबरदस्त तेजी नजर आ रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here