Home देश G20 समिट….किस मंत्री को किस गेस्ट की जिम्मेदारी…बाइडन का वीके सिंह करेंगे...

G20 समिट….किस मंत्री को किस गेस्ट की जिम्मेदारी…बाइडन का वीके सिंह करेंगे वेलकम

28
0

जी20 समिट का आयोजन 9 और 10 सितंबर को दिल्‍ली में होना है. एक दिन पहले यानी आज से ही विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में केंद्र सरकारी की तरफ से पहले ही यह लिस्‍ट तैयार कर ली गई है कि किस विदेशी मेहमान को कौन सा मंत्री एयरपोर्ट पर‍ रिसीव करेगा. आज शाम करीब सात बजे अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन दिल्‍ली पहुंच रहे हैं. उनका स्‍वागत केंदीय मंत्री वीके सिंह करेंगे. चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग के स्‍वागत की जिम्‍मेदारी भी वीके सिंह को ही दी गई है.

यूरोपीयन कमिशन के अध्‍यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन गुरुवार को दिल्‍ली पहुंचे, जिनका स्‍वागत केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया. जी20 बैठक के दौरान 30 से ज्‍यादा देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों को दिल्‍ली आना है. मंत्रिमंडल के नेताओं को बुधवार को अनौपचारिक मुलाकात के दौरान यह सलाह दी गई थी कि वो विदेशी मेहमानों का स्‍वागत करते वक्‍त भारतीय वेशभूष पहने. कहा गया कि मंत्रियों की वेशभूष में भारत की सांस्कृतिक विविधता नजर आनी चाहिए. स्‍वागत करते वक्‍त विनम्र और सरल रहने की भी सलाह दी गई है.
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक दोपहर 1:40 बजे दिल्‍ली पहुंचेगे. एयरपोर्ट पर उनका स्‍वागत केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे करेंगे. इसके बाद 2:15 पर जापान के पीएम फुमियो किशिदा पहुंचेंगे. उन्‍हें रिसीव करने की जिम्‍मेदारी भी अश्विनी कुमार चौबे को ही दी गई है. इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की अगवानी कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे करेंगी, जबकि रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का स्‍वागत करेंगी. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल का स्वागत आईटी राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here