Home देश ‘भारत मंडपम’ में जुटेंगे दुनिया के टॉप लीडर्स, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने...

‘भारत मंडपम’ में जुटेंगे दुनिया के टॉप लीडर्स, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विदेशी मेहमानों का किया स्वागत, जी20 की थीम को बताया वैश्विक विकास का खाका राष्ट्रपतिकी तरफ से डिनर

84
0

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम-एक पृथ्वी, एक कुटुंब, एक भविष्य’ टिकाऊ, समावेशी और मानव केंद्रित विकास का वैश्विक खाका है. जी20 शिखर सम्मेलन प्रगति मैदान में नवनिर्मित अंतराष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र ‘भारत मंडपम’ में आयोजित किया जा रहा है. राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘नयी दिल्ली में 18वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे जी20 देशों के प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों, अतिथि देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों का हार्दिक स्वागत है.’’जी20 शिखर सम्मेलन के लिए लगभग सभी सदस्य देशों और अतिथि देशों के शीर्ष नेता भारत पहुंच चुके हैं. 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी के ‘भारत मंडपम’ सहित कई अन्य महत्वपूर्ण स्थानों में वैश्विक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में चलिए जानते हैं क्या है 9 सितंबर का पूरा शेड्यूलसुबह 9:30 से 10:30 के बीच जी20 देशों के नेताओं का ‘भारत मंडपम’ में आगमन होगा. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वेलकम फोटोग्राफ होगा, जिसे Tree of Life Foyer का नाम दिया गया है. यह भी ‘भारत मंडपम’ के लेवल 2 में होगा. फिर लीडर्स लाउंज में जी20 के नेता इकट्ठा होंगे.

सुबह 10:30 से दोपहर 13:30 के दौरान पहले सत्र ‘वन अर्थ’ की शुरुआत होगी. आधे घंटे के लंच के बाद दोपहर 13:30 से 15:00 बजे तक भारत मंडपम के एक अलग हिस्से में द्विपक्षीय बातचीत होगी. इसके बाद 15:00 बजे से लेकर 16:45 तक दूसरा सत्र ‘वन फैमिली’ आयोजित किया जाएगा और फिर सभी नेता अपने निर्धारित होटल की ओर रवाना हो जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here