Home देश पीएम मोदी की अध्यक्षता में G20 समिट का आगाज, मोरक्को भूकंप पीड़ितों...

पीएम मोदी की अध्यक्षता में G20 समिट का आगाज, मोरक्को भूकंप पीड़ितों को दी गई श्रद्धांजलि, अफ्रीकन यूनियन को दिलाई जी20 की सदस्यता

115
0

पीएम मोदी की अध्यक्षता में जी20 समिट का पहला सत्र हुआ शुरू
जी20 शिखर सम्मेलन के पहले सत्र The Earth की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का समय पूरी दुनिया को दिशा दिखानेवाला और दिशा देनेवाला है. हमें मानव केन्द्रित अप्रोच के साथ आगे बढ़ना है. कोविड के बाद विश्वास के अभाव का संकट आया है. जब हम कोविड को हरा सकते हैं, तो इस संकट पर भी विजय हासिल कर सकते हैं. वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल पुथल हो, नॉर्थ और साउथ का विभेद हो, ऐसी चुनौतियों के समाधान की तरफ बढ़ना होगा. अफ्रीकन यूनियन को G20 में स्थायी सदस्यता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमंत्रित किया, जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया. इसके साथ ही अफ्रीकी संघ सर्वसम्मति से जी20 का स्थायी सदस्य बन गया है. अब जी20 विस्तारित होकर जी21 बन गया है.जी20 समिट लाइव अपडेटः पीएम मोदी ने मोरक्को भूकंप के पीड़ितों के प्रति जताई संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत मोरक्को में आए 6.8 तीव्रता के भूकंप के बाद संवेदना व्यक्त करते हुए की. बता दें कि मोरक्को में आए भूंकप के चलते करीब 300 लोगों की मौत हो चुकी है.जी20 समिटः पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका संघ को दिलाई जी20 की सदस्यता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 के कार्यक्रम में दक्षिण अफ्रीका संघ को जी20 की सदस्यता देने का प्रस्ताव रखा, जिसपर सभी ने सहमति जताई. इसके बाद पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका संघ के अध्यक्ष को जी20 के सदस्य के तौर पर सीट ग्रहण करने को कहा.जी20 समिट 2023ः पीएम मोदी का संबोधन शुरू
जी20 समिट के उद्घाटन संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरक्को में आए भूकंप में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने कहा कि हर संभव मदद करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here