Home देश महिंद्रा एंड महिंद्रा का बड़ा ऐलान, सब्सिडियरी कंपनी ने कनाडा में बंद...

महिंद्रा एंड महिंद्रा का बड़ा ऐलान, सब्सिडियरी कंपनी ने कनाडा में बंद किया अपना कारोबार

60
0

भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. दोनों देश एक दूसरे के राजनयिक को अपने यहां से निष्कासित कर चुके हैं. भारत ने कनाडा में रह रहे अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इसी बीच मुंबई बेस्ड ऑटो मेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahinda & Mahindra) ने बड़ा ऐलान कर दिया है. दरअसल, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुरुवार को कहा कि उसकी कनाडा स्थित सब्सिडियरी कंपनी रेसन एयरोस्पेस कॉरपोरेशन (Resson Aerospace Corporation) ने अपना संचालन बंद कर दिया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के पास उस कंपनी में 11.18 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसने वॉलेंटरी रूप से संचालन बंद करने के लिए आवेदन किया.

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शेयर मार्केट को दी जानकारी में कहा, ‘‘ रेसन को कॉर्पोरेशन कनाडा से 20 सितंबर 2023 को कामकाज बंद करने की मंजूरी के लिए आवश्यक दस्तावेज मिल गए, जिसकी सूचना कंपनी को दी गई.’’

कंपनी ने बताया कि इसके बाद रेसन ने अपना संचालन बंद कर दिया. वह 20 सितंबर 2023 से कंपनी की सहयोगी नहीं है.

ऐलान के बाद शेयर धड़ाम
रेसन के लिक्वीडेशन पर कंपनी को लगभग 4.7 कनाडा डॉलर्स मिलेंगे जो कि भारतीय करेंसी में 28.7 करोड़ रुपये बनता है. इस खबर के सामने आने के बीच स्टॉक एक्सचेंज पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. कंपनी के शेयर आज गुरुवार को बीएसई 3.08 फीसदी से अधिक टूट गए और 1,583.80 रुपये पर बंद हुआ.

भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवा अस्थायी रूप से निलंबित की
भारत ने गुरुवार को कनाडा के लिए अपनी वीजा सेवाएं अगले नोटिस तक स्थगित कर दी हैं. जून में खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की ‘संभावित’ संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में गिरावट के बीच यह कदम उठाया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा सूत्रों ने बताया कि भारत ने मौजूदा विवाद के मद्देनजर कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवा निलंबित कर दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here