Home देश इस प्राइवेट बैंक ने बढ़ाया सेविंग्स अकाउंट और FD पर ब्याज, मिल...

इस प्राइवेट बैंक ने बढ़ाया सेविंग्स अकाउंट और FD पर ब्याज, मिल रहा बंपर रिटर्न, 8.50% तक हैं दरें

79
0

आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी बैठक से पहले प्राइवेट सेक्टर के डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने सेविंग अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों में संशोधन कर दिया है. बैंक की नई दरें 27 सितंबर, 2023 से प्रभावी हो गई हैं. आइए जानते हैं बैंक की सेविंग्स अकाउंट और एफडी की नई दरें.

डीसीबी बैंक ने 2 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दरों को सितंबर महीने में 2 बार संशोधन किया है. अब बैंक 7 दिनों से 120 महीने की पीरियड के लिए एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 3.75 फीसदी से 7.75 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 4.25 फीसदी से 8.50 फीसदी तक ब्याज दे रहा है.

DCB बैंक की सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दरें
1 लाख तक के बैलेंस पर 1.75 फीसदी
1 लाख से ऊपर से 2 लाख से कम बैलेंस पर 3 फीसदी
2 लाख से 5 लाख से कम बैलेंस पर 3 फीसदी
5 लाख से 10 लाख से कम बैलेंस पर 5.25 फीसदी
10 लाख से 2 करोड़ से कम बैलेंस पर 8 फीसदी
2 करोड़ से 5 करोड़ से कम बैलेंस पर 5.50 फीसदी
5 करोड़ से 10 करोड़ से कम बैलेंस पर 7.00 फीसदी
10 करोड़ से 50 करोड़ से कम बैलेंस पर 7.75 फीसदी
50 करोड़ से 200 करोड़ से कम बैलेंस पर 7.75 फीसदी
200 करोड़ और उससे अधिक के बैलेंस पर 5.50 फीसदी
DCB बैंक की एफडी दरें-
7 दिन से 45 दिन – 3.75 फीसदी
46 दिनों से 90 दिन- 4.00 फीसदी
91 दिन से 6 महीने से कम- 4.75 फीसदी
6 महीने से लेकर 10 महीने से कम- 6.25 फीसदी
10 महीने से लेकर 12 महीने से कम- 7.25 फीसदी
12 महीने- 7.15 फीसदी
12 महीने एक दिन और 12 महीने 10 दिन- 7.75 फीसदी
12 महीने 11 दिन से 18 महीने 5 दिन- 7.15 फीसदी
18 महीने 6 दिन से 700 दिन- 7.50 फीसदी
700 दिनों से लेकर 25 महीने से कम- 7.55 फीसदी
25 महीने से 26 महीने- 7.90 फीसदी
26 महीने से ज्यादा से लेकर 37 महीने से कम- 7.60 फीसदी
37 महीने से ज्यादा से 38 महीने- 7.90 फीसदी
38 महीने से ज्यादा से लेकर 61 महीने से कम- 7.40 फीसदी
61 महीने- 7.65 फीसदी
61 महीने से ज्यादा से लेकर 120 महीने- 7.25 फीसदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here