Home देश ना कैब ना बस… तो युवक चल दिया पैदल, 190 मिनट और...

ना कैब ना बस… तो युवक चल दिया पैदल, 190 मिनट और 12 किलोमीटर की दूरी, बेंगलुरु में जाम बना झाम

146
0

कावेरी जल विवाद के चलते कर्नाटक में लगातार किसान संगठनों द्वारा बंद बुलाया जा रहा है. ऐसे में आन जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को सड़कों पर भारी जाम की समस्या से दो-दो हाथ करने पड़ रहे हैं. इस बीच बीते बुधवार को बेंगलुरु में भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला. सैकडों वाहन घंटों तक फंसे रहे और कई खराब भी हो गए. जाम की सबसे अधिक समस्या आउटर रिंग रोड पर देखने को मिला. लोगों को जाम से निकलने में पांच-पांच घंटे लग गए. स्कूलों से लौट रहे बच्चे रात के वक्त अपने घर पहुंचे.

तुषार ने एक ऐप का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें दिखाया गया है कि उनका दोस्त 195 मिनट में 11.87 किलोमीटर चला. यूजर ने बताया कि उसका दोस्त मेडिकल चेकअप के लिए एचएएल ओल्ड एयरपोर्ट रोड स्थित मणिपाल अस्पताल गया था और उसे पैदल घर वापस जाना पड़ा, जो सरजापुर मेर रोड पर स्थित था.

वहीं अन्य यूजर्स ने उसके ट्विट पर प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, ‘और मैं देख रहा हूं कि लोग इस शहर का बचाव ऐसे कर रहे हैं, जैसे कि यह गर्व की बात हो. हर किसी को अपने शहर या देश से प्यार करना चाहिए. लेकिन सीमाओं और समस्याओं के बारे में भी जागरूक होना चाहिए. क्योंकि तब तक इसमें सुधार नहीं होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here