Home देश शेयर बाजार में बढ़ेगा ट्रेडिंग का टाइम, रात में कारोबार कर सकेंगे...

शेयर बाजार में बढ़ेगा ट्रेडिंग का टाइम, रात में कारोबार कर सकेंगे निवेशक, जानिए क्या है NSE का प्लान

131
0

क्या आप भी शाम को ट्रेडिंग करने के लिए तैयार हैं? जी हां, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) अब तैयारी कर रहा है कि शाम का भी सेशन इंट्रोड्यूस किया जाए. यह फेज मेनर में हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसका समय 6 से रात 9 बजे तक होगा. इसमें मार्केट पार्टिसिपेंट्स फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) में ट्रेड कर सकेंगे. बाद में इस टाइमिंग को बढ़ाकर रात 11:30 बजे करने का प्लान है. ट्रेडिंग समय बढ़ाने का मकसद निवेशकों और ट्रेडर्स को ओवरनाइट रिस्क को हेज करने की सुविधा देना है.

उल्लेखनीय है कि विदेश से आने वाली निगेटिव खबरों का असर घरेलू शेयर बाजार पर दिख रहा है. पिछले कुछ सालों में ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता का असर घरेलू शेयर बाजार पर पड़ा है. इससे हर अगले दिन भारतीय बाजार में कारोबार की शुरुआत गिरावट या तेजी के साथ होती है. ऐसे में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इस उतार-चढ़ाव पर अंकुश लगाने के लिए शाम में ट्रेडिंग सेशन शुरू करना चाहता है.

घरेलू निवेशकों को भी मिलेंगे ज्यादा ट्रेडिंग के मौके
GIFT NIFTY में नॉन-ट्रेडिंग आवर्स में भी ट्रेडिंग हो रही है. इसमें ट्रेडिंग भारतीय बाजार में ट्रेडिंग के बाद होती है. भारतीय निवेशकों को भी इस तरह का मौका देने के लिए एनएसई इवनिंग ट्रेड शुरू करना चाहता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here