Home देश एक ही वेबसाइट पर लें सारी सरकारी योजनाओं की जानकारी, कौन-सी स्‍कीम...

एक ही वेबसाइट पर लें सारी सरकारी योजनाओं की जानकारी, कौन-सी स्‍कीम है आपके लिए, ये भी चुटकियों में करें पता

25
0

केंद्र और राज्‍य कई योजनाएं (Sarkari Yojana) चलाती हैं. अलग-अलग वर्गों के लिए चलाई जा रही इन योजनाओं (Government Schemes) का लाभ लेने से बहुत से लोग इसलिए वंचित रह जाते हैं, क्‍योंकि उन्‍हें सरकारी स्‍कीम्‍स की समय पर जानकारी ही नहीं मिल पाती. अब लोग सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्‍त करने के लिए इंटरनेट का सहारा लेते हैं. लेकिन, इंटरनेट पर भी उन्‍हें हर बार सही जानकारी मिले, ये जरूरी नहीं है. लेकिन, अब आपकी इस समस्‍या का समाधान हो गया है. केंद्र सरकार ने केंद्र और राज्‍य सरकारों द्वारा चलाई जा रही सभी स्‍कीम्‍स की जानकारी एक ही जगह देने के लिए एक सरकारी वेबसाइट (Sarkari Website) माईस्‍कीम डॉट जीओवी डॉट इन (www.myscheme.gov.in) शुरू कर दी है.

myScheme (myscheme) एक राष्ट्रीय मंच है जिसका उद्देश्य सरकारी योजनाएं खोजने के लिए “वन स्टॉप” समाधान प्रदान करना है. यह पोर्टल नागरिकों को उनके लिए सही सरकारी योजनाओं को खोजने में मदद करता है. myScheme पोर्टल चालू होने से अब आपको सरकारी योजनाओ की जानकारी लेने के लिए भिन्न भिन्न सरकारी वेबसाइटों पर जाने की समस्या से छुटकारा मिल गया है.

1080 योजनाओं की लिस्‍ट
वर्तमान में माईस्‍कीम वेबसाइट पर कुल 1080 सरकारी योजनाओं की जानकारी आप प्राप्‍त कर सकते हैं. इन योजनाओं में से 330 स्‍कीमें केंद्र सरकार और 750 योजनाएं राज्‍य और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा चलाई जा रही हैं.

ऐसे खोजें योजनाएं
माईस्‍कीम पोर्टल पर आप खोज सकते हैं कि सरकार आपके लिए कौन-कौन सी योजनाएं चला रही हैं. आप किस योजना में आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट पर आपको ‘फाइंड स्‍कीम फॉर यू’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपनी उम्र, आय, शिक्षा, कैटेगरी सहित कुछ अन्‍य जानकारियां दर्ज करनी होगी. इन जानकारियों के भरते के बाद आप जिन भी सरकारी योजनाओं के लिए इलिजिबल हैं, उनकी लिस्‍ट आपके सामने आ जाएगी.

मिलेगी पूरी जानकारी
माईस्‍कीम पोर्टल पर हर योजना की पूरी डिटेल आपको मिलेगी. योजना के क्‍या-क्‍या लाभ हैं, आवेदन के लिए कौन-कौन से कागजातों की जरूरत होगी और आवेदन कैसे होगा, यह सब जानकारी इस पोर्टल पर ही आपको मिल जाएगी.

यहीं से होगा आवेदन
अगर आप किसी योजना में आवेदन करना चाहते हैं और उस योजना के लिए ऑनलाइन अप्‍लाई का विकल्‍प है तो आपको आवेदन करने के लिए किसी दूसरी वेबसाइट पर नहीं जाना होगा. आप माईस्‍कीम डॉट इन पर ही यह काम कर पाएंगे. हां, इसके लिए आपको पहले वेबसाइट पर साइन इन करना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here