Home देश PM मोदी ने तेलंगाना में फूंका BJP का चुनावी बिगुल, CM केसीआर...

PM मोदी ने तेलंगाना में फूंका BJP का चुनावी बिगुल, CM केसीआर सभी कार्यक्रमों से रहे नदारद

78
0

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए चुनावी बिगुल बजा दिया है. पीएम मोदी ने आज दोपहर में महबूबनगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया और अपने भाषण में कांग्रेस एवं सत्तारूढ़ बीआरएस दोनों के खिलाफ हमला बोला. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव राज्य में पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए और उनके मंत्री एवं बीआरएस नेता तलसानी श्रीनिवास यादव ने प्रधानमंत्री के आगमन पर उनका स्वागत किया.

यादव ही वह शख्स थे जो पीएम के आधिकारिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेते थे. इस बीच, केंद्रीय पर्यटन मंत्री और भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की आलोचना करते हुए कहा कि वह (राव) विभिन्न विकास गतिविधियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में शामिल होने से बच रहे हैं.

तेलंगाना में 13,500 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तेलंगाना में 13,500 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया और कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं की आधारशिला भी रखी. महबूबनगर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने नागपुर-विजयवाड़ा आर्थिक गलियारे से संबंधित महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी, भारतमाला परियोजना के तहत विकसित हैदराबाद-विशाखापत्तनम गलियारे से संबंधित सड़क परियोजना का लोकार्पण किया, प्रमुख तेल और गैस पाइपलाइन परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित की और साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हैदराबाद (काचीगुडा)-रायचूर ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना की घोषणा की
तेलंगाना के महबूबनगर जिले में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड (National Turmeric Board) स्थापित करने के केंद्र के फैसले की घोषणा की. उन्होंने कहा कि भारत हल्दी का प्रमुख उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यातक है और तेलंगाना के किसान भारी मात्रा में हल्दी का उत्पादन करते हैं. हल्दी बोर्ड की स्थापना का निर्णय हल्दी किसानों की आवश्यकता और भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए लिया गया.

पीएम मोदी ने एक और घोषणा करते हुए कहा कि भारत सरकार मुलुगु जिले में एक सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना करने जा रहा है. इसका नाम आदिवासी देवियां सम्मक्का-सारक्का के नाम पर रखा जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here