Home देश भारत के इस राज्य में सुबह-सुबह आया भूकंप, लोगों ने महसूस किए...

भारत के इस राज्य में सुबह-सुबह आया भूकंप, लोगों ने महसूस किए तेज झटके, जानें कितनी रही तीव्रता

89
0

असम के ढुबरी जिले में रविवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.1 बताई जा रही है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप सुबह 3:01 बजे 17 किलोमीटर की गहराई पर आया. भूकंप का केंद्र ढुबरी जिला बताया गया. इससे पहले बीते सोमवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 3.0 तीव्रता का भूकंप आया था. बीते 25 सितंबर को सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर झटके महसूस किए गए थे.

बीते शुक्रवार के बाद शनिवार को भी मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. शनिवार की शाम को 5 बजकर 58 मिनट पर लोगों ने झटका महसूस किया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बारिश के बाद से ही इस तरह के झटके बीते चार वर्षों से आ रहे हैं. जो बारिश रुकने के बाद खुद ही रुक जाते हैं.

जानिए क्यों आता है भूकंप?
संरचना के मुताबिक धरती टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. प्लेटों के नीचे तरल पदार्थ हैं, जिसपर ये प्लेट तैरती है. कई बार आपस में ये प्लेट टकराती है और दबाव की वजह से ये टूटने लगती है. इससे जो ऊर्जा निकलती है, वो बाहर निकलने का रास्ता ढूंढती है, फिर जब डिस्टर्बेंस बनता है, तो भूकंप आता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here