Home देश मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, 19 हजार करोड़ के विकास की...

मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, 19 हजार करोड़ के विकास की सौगात….पीएम मोदी

41
0

ग्वालियर चंबल को आज गांधी जयंती 2 अक्टूबर को बड़ी सौगात मिली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां ग्वालियर- सुमावली ब्रॉडगेज रेल लाइन का लोकार्पण किया और फिर ग्वालियर- सुमावली मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. उद्घाटन वाली विशेष ट्रेन आज ग्वालियर से दोपहर बाद रवाना हुई. 3 अक्टूबर से यह मेमू ट्रेन सुबह ग्वालियर से रवाना होगी. ग्वालियर से सुमावली के बीच 3 फेरे लगाएगी. इसमें 8 कोच लगाए गए हैं.

ये मेमू ट्रेन ग्वालियर से सुमावली के लिए सुबह 7 बजे, सुबह 10:20 बजे और दोपहर 15:20 बजे रवाना होगी. उधर सुमावली से ग्वालियर के लिए ये सुबह 8.50 बजे, दोपहर 13.50 बजे और शाम 16.50 बजे रवाना होगी.

ऐसा होगा ट्रेन का सफर
ग्वालियर से सुमावली के बीच 30 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन 1 घंटे 10 मिनट में पूरी करेगी. ग्वालियर से आज दोपहर 3:30 बजे पीएम मोदी ने इस ट्रेन को हरी झंडी देकर रवाना किया. ग्वालियर से शिवपुरी के बीच ब्रॉड गेज ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है. इसमें ग्वालियर से सुमावली तक का ट्रैक पूरा बन चुका है. 3 अक्टूबर से मेमू ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा. ग्वालियर से रवाना होने के बाद मेमू ट्रेन बिरला नगर, रायर, बामोर गांव, अंबिकेश्वर ठहरते हुए सुमावली पहुंचेगी.ग्वालियर से सुमावली का किराया महज़ 30 रुपए होगा. आज ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर शुभारंभ मौके पर ट्रेन के लिए रेड कारपेट बिछाया गया था. ट्रेन को दुल्हन की तरह सज गया है. DRM ने बताया कि इस ट्रेन के चलने से ग्वालियर से सुमावली के यात्रियों को खासा फायदा मिलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here