Home देश MP में खूब बरसे PM मोदी, राज्य के लिए किया यह वादा,...

MP में खूब बरसे PM मोदी, राज्य के लिए किया यह वादा, पढ़ें भाषण की 10 खास बातें

80
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने राजस्थान के चितौड़गढ़ जिले में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.

ग्वालियर में उन्होंने अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धि गिनवाईं. उन्होंने कहा कि आज इतने विकास के काम सामने आए हैं, जो कोई सरकार एक साल में भी नहीं कर

संबोधन से पहले पीएम मोदी ने मंच से रिमोट से बटन दबाकर विकास योजनाओं का शुभारंभ-शिलान्यास-लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने ग्वालियर में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के अंतर्गत 2 लाख से अधिक पीएम आवासों का ‘गृह प्रवेशम’ और 19,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने ग्वालियर से सुमावली के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन का भी शुभारंभ किया. 411 करोड़ रुपये की लागत वाली गाड़ी को पीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन से ग्वालियर और मुरैना के आम जनता को काफी फायदा होगा. यह ट्रेन 38 किमी दूरी तय करेगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘इतनी बार पर्दे खुले कि आप ताली बजाकर थक गए होंगे. मेरे परिवारजनों, धनतेरस-दीपावली से पहले मध्य प्रदेश के गरीब सवा दो लाख परिवार आज अपने नए घर में गृहप्रवेश कर रहे हैं.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर भ्रष्टाचार और देश को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘वह तब भी गरीबों की भावनाओं से खेलते थे. आज भी वही खेल खेल रहे हैं. वह तब भी जात पात के नाम पर देश बांटते थे वह आज भी जाति के नाम पर देश को बांट रहे हैं. वे तब भी आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे थे और आज भी वह भ्रष्टाचार में डूबे हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘आज कनेक्टिवटी के प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ. प्रदेश के युवाओं के लिए हजारों रोजगार के अवसर बनने वाले हैं. ग्वालियर के साथ विदिशा, कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, शाजापुर को नए स्वास्थ्य केंद्र मिले.’
PM मोदी ने आगे कहा कि ये केंद्र आयुष्मान योजना के तहत बने हैं. प्रदेश के मेरे परिजनों को बहुत बधाई. साथियों ये इतने सारे काम हैं, यह डबल इंजन के साझा प्रयासों का फल है. डबल इंजन यानी MP का डबल विकास.
उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी सरकार मप्र को देश के टॉप 10 में ले आई है. अब MP को टॉप थ्री में ले जाएंगे. जनता से पूछा कि जाना चाहिए कि नहीं. यह काम कौन कर सकता है, यह गारंटी कौन दे सकता है. यह गारंटी एक जिम्मेदार नागरिक के नाते आपका एक वोट मध्यप्रदेश को टॉप तीन में ला सकता है. हर वोट यह साकार करेगा. मेरे परिजनों MP का विकास और लोग नहीं कर सकते हैं.’
पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज पूरी दुनिया, भारत का गौरवगान कर रही है. आज दुनिया को भारत में अपना भविष्य दिखता है. लेकिन जो लोग राजनीति में उलझे हुए हैं, जिन्हें कुर्सी के सिवाय कुछ नहीं दिखता है उन्हें दुनिया में भारत का डंका बजना अच्छा नहीं लगता.’
PM मोदी ने आगे कहा, ‘मैंने देश की जनता को गारंटी दी है कि अगले कार्यकाल में दुनिया की टॉप इकोनॉमी में एक नाम हमारे हिंदुस्तान का होगा. इससे भी सत्ता भूखे कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है.’
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहा, ‘विकास विरोधी इन लोगों को देश ने 6 दशक दिए थे, 60 साल कोई कम समय नहीं होता है. अगर 9 वर्षों में इतना काम हो सकता है, तो 60 साल में कितना हो सकता है. उनके पास भी मौका था, लेकिन वो नहीं कर पाए, ये उनकी नाकामी है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here