Home देश 10,000 रुपये से भी कम में शुरू कर सकते हैं ये 5...

10,000 रुपये से भी कम में शुरू कर सकते हैं ये 5 बिजनेस, भरा रहेगा अकाउंट, पड़ोसी भी पूछने लगेंगे!

112
0

टिफिन सर्विस: लो इन्वेस्टमेंट में ज्यादा मुनाफा कमाना है. तो 10 हजार से कम में टिफिन सर्विस की भी शुरुआत की जा सकती है. खासतौर पर महिलाओं के लिए ये ऑप्शन काफी बढ़िया है. भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहां लोग नौकरी या पढ़ाई के चलते अकेले रहते हैं और उन्हें घर का खाना चाहिए होता है. ऐसे में ये काम घर पर ही कम लागत में शुरू किया जा सकता है.
YouTube चैनल कर सकते हैं शुरू: अगर आप गेमिंग, कुकिंग या टेक जैसी कोई वीडियोज YouTube के लिए बना सकते हैं और इससे कमाई कर सकते हैं. इसके लिए 10 हजार से भी कम लागत में एक छोटा स्टूडियो जैसा माहौल आप क्रिएट कर पाएंगे. जरूरत पड़ने वाली चीजों में बेसिक लाइट्स और फोन ट्राइपॉड जैसी एक्सेसरीज होंगी

अचार का व्यवसाय: 10 हजार रुपये से कम में एक अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आचार का बिजनेस एक अच्छा विकल्प हो सकता है. भारत में ज्यादातर लोग खाने के साथ आचार या चटनी खाना पसंद करते हैं. हालांकि, आज के दौरान में सभी लोगों के पास इतना समय नहीं होता कि वे आचार बना सकें. ऐसे में आप आचार बनाने का काम शुरू कर सकते हैं. इसके लिए फ्रेश रॉ मटेरियल, परफेक्ट रेसिपी और थोड़ा पैकेजिंग मटेरियल केवल चाहिए होता है. अच्छे आचार को लोग काफी पसंद करते हैं.

शादियों में मेहंदी लगाना: शादियों में बड़ी संख्या में महिलाएं मेहंदी लगवाती हैं. ऐसे में छुट्टी वाले दिन या शाम के वक्त अपने साथ कुछ लोगों को जोड़कर ये काम शुरू कर सकते हैं. इसमें मेहंदी के अलावा आपको ट्रांसपोर्टेशन का खर्च आ सकता है. इस तरह 10 हजार से कम में आप मेहंदी लगाकर इसे प्रोफेशनल बिजनेस के तौर पर जारी रख सकते हैं. महिला और पुरुष दोनों ही ये काम कर सकते
चाय की स्टॉल: हो सकता है कि सड़क किनारे एक स्टॉल लगाना किसी के लिए शर्म की बात हो. लेकिन, भारत में चाय बड़ी संख्या में पिया जाता है. इसी वजह से चाय बेचकर भारत में करोड़पति बन चुके हैं. इसे 10 हजार रुपये से कम की लागत में आसानी से शुरू किया जा सकता है. दूध, पानी और चायपत्ती के अलावा आपको एक बड़े बर्तन और छोटे स्टॉल की जरूरत इसके लिए होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here