Home देश IPO में हीरो, लिस्टिंग पर जीरो साबित हुआ ये शेयर! भाव बुरी...

IPO में हीरो, लिस्टिंग पर जीरो साबित हुआ ये शेयर! भाव बुरी तरह टूटा, मुनाफा छोड़िये मूल रकम ही हुई कम

72
0

शेयर बाजार में बंपर रिटर्न के लिए लाखों निवेशक आईपीओ में पैसा लगाते हैं. पिछले कुछ वर्षों में आए IPO ने लोगों को जबरदस्त पैसा बनाकर भी दिया, जबकि कुछ इश्यू ने निराश किया. अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड के शेयर के साथ भी बुधवार को ऐसा ही हुआ. स्टॉक मार्केट में अपने आईपीओ की लिस्टिंग के दिन अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड के शेयर 6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. आईपीओ में शेयर का प्राइस बैंड 300 रुपये था जबकि लिस्टिंग 285 रुपये पर हुई.

कंपनी के शेयर ने बीएसई पर आईपीओ प्राइस से 0.03 प्रतिशत कम यानी 299.90 रुपये पर शुरुआत की. दिन के दौरान यह 6 प्रतिशत गिरकर 282 रुपये पर आ गया और बाद में 5.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 283.85 रुपये पर बंद हुआ.

NSE और BSE दोनों पर कमजोर शुरुआत
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी का शेयर आईपीओ प्राइस पर 5 प्रतिशत के नुकसान से 285 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 6 प्रतिशत गिरकर 282 रुपये पर आ गया और अंत में यह 5.66 प्रतिशत गिरकर 283 रुपये पर बंद हुआ.
आज के कारोबार में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,893.36 करोड़ रुपये रहा. वॉल्युम के हिसाब से, बीएसई में दिन में कारोबार के दौरान कंपनी के 1.86 लाख शेयरों तथा एनएसई पर 22.98 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ. अपडेटर सर्विसेज का आईपीओ पिछले सप्ताह करीब 3 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here