Home देश सरकारी कर्मचारियों के पीएफ पर अब क्या होगी ब्याज दर

सरकारी कर्मचारियों के पीएफ पर अब क्या होगी ब्याज दर

80
0

सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के PF पर ब्याज दरों को बरकरार रखा है. वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर तिमाही के लिए ब्याज की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा.
वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ इकॉनमिक अफेयर्स ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा, “सूचित किया जाता है कि वित्त वर्ष 2023-2024 की अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए जनरल पब्लिक फंड (GPF) के सब्सक्राइबर्स के लिए ब्याज दरों को 7.1 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. जनरल प्रोविडेंट फंड और अन्य मिलते जुलते फंड्स के लिए 1 अक्टूबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक के लिए 7.1 फीसदी का ब्याज दर प्रभावी किया जा रहा है.”

10 स्कीमों पर एक एक जैसा ब्याज
जनरल प्रॉविडेंट फंड (सेंट्रल सर्विसेज), जनरल प्रोविडेंट फंड (डिफेंस सर्विसेज), कॉन्ट्रीब्यूटरी प्रोविडेंट फंड (CPF), ऑल इंडिया सर्विस प्रोविडेंट फंड (AISPF), द स्टेट रेलवे प्रोविडेंट फंड (SRPF), इंडियन ऑर्डेनेंस डिपार्टमेंट प्रोविडेंट फंड (IODPF), इंडियन ऑर्डेनेंस फैक्ट्रीज वर्कमैन्स प्रॉविडेंट फंड, इंडियन नेवल डॉकयार्ड वर्कमैन्स प्रॉविडेंट फंड, डिफेंस सर्विेसेज ऑफिसर्स प्रॉविडेंट फंड, और आर्म्ड फोर्सेस पर्सनल प्रोविडेंट फंड में 7.1 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here