Home देश ममता बनर्जी के करीबी फिरहाद हकीम और मदन मित्रा तक पहुंची नगर...

ममता बनर्जी के करीबी फिरहाद हकीम और मदन मित्रा तक पहुंची नगर निगम भर्ती घोटाले की जांच, CBI ने घर पर मारी रेड

68
0

पश्चिम बंगाल में नागरिक निकायों में की गई भर्तियों में कथित गड़बड़ी से जुड़ी जांच के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार सुबह कोलकाता में राज्य के वरिष्ठ मंत्री फिरहाद हकीम और मदन मित्रा के आवास पर छापे मारे. शहरी विकास और नगरपालिका मामलों के मंत्री हकीम कोलकाता के मेयर भी हैं. वह तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी संगठन में अच्छा खासा प्रभाव रखते हैं.

अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई अधिकारियों की एक टीम केंद्रीय बलों की एक बड़ी टुकड़ी के साथ दक्षिण कोलकाता के चेतला इलाके में हकीम के आवास पर पहुंची. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘सीबीआई के दो अधिकारी हकीम से पूछताछ कर रहे हैं.’ सीबीआई टीम ने जैसे ही तलाशी शुरू की, हकीम के समर्थक उनके आवास के बाहर जमा हो गए और विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया.

सीबीआई की एक टीम ने चेतला में हकीम के आवास से लगभग 3 किमी दूर भबानीपुर इलाके में पूर्व मंत्री और उत्तर 24 परगना जिले के कमरहाटी से विधायक मदन मित्रा के आवास की भी तलाशी ली. हकीम और मित्रा दोनों को नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में 2021 में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. मित्रा को 2014 में सारदा चिटफंड घोटाले में सीबीआई ने गिरफ्तार भी किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here