Home देश भारतीय वायुसेना को मिला नया ध्वज…पुराने में ही जोड़ा गया हिमालयन ईगल...

भारतीय वायुसेना को मिला नया ध्वज…पुराने में ही जोड़ा गया हिमालयन ईगल और अशोक स्तंभ

98
0

भारतीय वायु सेना आज अपना 91वां स्थापना दिवस (IAF 91st Anniversary) मना रही है. भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान 8 अक्टूबर, 1932 को ‘रॉयल ​​इंडियन एयर फोर्स’ के रूप में इंडियन एयरफोर्स अस्तित्व में आई. इस दिन, बल भव्य परेड करता है, IAF कर्मियों को सम्मानित करता है, और देश भर में एयर शो आयोजित करता है. इस वर्ष, भारतीय वायुसेना दिवस की थीम ‘IAF – एयरपावर बियॉन्ड बाउंड्रीज’ है, जो उत्कृष्टता, नवाचार के प्रति बल की प्रतिबद्धता और देश के आसमान के संरक्षक के रूप में इसकी भूमिका पर प्रकाश डालती है.

प्रयागराज में वायु सेना दिवस परेड में नई ध्वज पताका का अनावरण
भारतीय वायुसेना अपने मूल्यों को बेहतर ढंग से प्रतिबिंबित करने के लिए प्रयागराज में वार्षिक वायु सेना दिवस परेड में अपने नए ध्वज का अनावरण किया. इस बार का वायु सेना दिवस प्रयागराज के बमरौली एयरफोर्स स्टेशन में मनाया जा रहा है. भारतीय वायु सेना का यह कदम नौसेना द्वारा अपने औपनिवेशिक अतीत को त्यागकर अपने ध्वज में बदलाव करने के एक साल से अधिक समय बाद आया है. नई पताका में सबसे ऊपर दाएं कोने में भारतीय वायुसेना का क्रेस्ट होगा. इसमें हिमालयन ईगल और अशोक स्तंभ को जोड़ा गया है.

IAF डे परेड की कमान पहली बार एक महिला अधिकारी ने संभाला
यह पहली वायु सेना दिवस परेड है जिसकी कमान एक महिला अधिकारी ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी के हाथों में था. वह कॉम्बैट यूनिट की कमान संभालने वाली भारतीय वायुसेना की पहली महिला अधिकारी भी हैं. परेड में पहली बार, पूरी तरह से महिलाओं की टुकड़ी शामिल हुई. नई रिक्रूट हुई अग्निवीर वायु महिलाएं शामिल हुईं, जिन्होंने अपने पुरुष समकक्षों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मार्च पास्ट किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here