Home देश इजरायल से भारतीयों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ लॉन्च, नेतन्याहू ने...

इजरायल से भारतीयों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ लॉन्च, नेतन्याहू ने खाई हमास का नामोनिशान मिटाने की कसम

63
0

भारत ने बुधवार को इजरायल से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए एक विशेष अभियान, ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया, जहां फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के हमले के बाद से युद्ध छिड़ गया है. अनुमान के मुताबिक, इस समय करीब 18,000 भारतीय इजराइल में हैं. युद्ध में अब तक गाजा और इजरायल दोनों पक्षों के लगभग 3,700 लोग मारे गए हैं. इस बीच, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और नेशनल यूनिटी लीडर बेनी गैंट्ज़ ने तेल अवीव में इजरायल

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने फिलिस्तीन समर्थक रैलियों में हुई घटनाओं की निंदा करते हुए देश के लोगों से अपनी यहूदी आबादी के साथ एकजुटता दिखाने और उनकी सुरक्षा की गारंटी देने की बात कही. एएफपी ने एआरडी टेलीविजन पर शोल्ज के हवाले से कहा, ‘मैं सभी नागरिकों से समर्थन मांगता हूं ताकि हम मिलकर अपने यहूदी साथी नागरिकों को सुरक्षा की गारंटी दे सकें और ऐसा करने के लिए हमें उनके साथ एकजुटता दिखानी चाहिए.’

इजरायल जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है. फर्स्टपोस्ट की पलकी शर्मा उपाध्याय ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि आईडीएफ ने गाजा डिवीजन के उस क्षेत्र को इंगित करने वाला एक नक्शा जारी किया है, जिसे एक नियह्यत्रित सैन्य क्षेत्र घोषित किया गया है. इन क्षेत्रों में प्रवेश सख्त वर्जित है और यह गंभीर सुरक्षा जोखिम के साथ-साथ एक आपराधिक अपराध भी है. आईडीएफ सैनिक क्षेत्र में युद्ध गतिविधि चला रहे हैं.

हमास के हमलों में कम से कम 22 अमेरिकी मारे गए, जबकि बंधक बनाए गए अनुमानित 150 लोगों में अज्ञात संख्या में अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल के समर्थन में टिप्पणी करते हुए, फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास की कार्रवाइयों को ‘सरासर बर्बर’ बताया जो ‘कुछ मामलों में आईएसआईएस के सबसे खराब अत्याचारों से भी अधिक है’.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह ‘बीबी’ (बेंजामिन नेतन्याहू) को चार दशकों से जानते हैं और उनके बीच ‘बहुत गहरे संबंध’ हैं. इजरायली प्रधानमंत्री द्वारा हमास को नष्ट करने का वादा करने के बाद 80 वर्षीय अमेरिकी राष्ट्रपति ने बेंजामिन नेतन्याहू से युद्ध के नियमों का पालन करने का आग्रह किया. अपने संबोधन के दौरान, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वाशिंगटन ने दुनिया के सबसे बड़े विमानवाहक पोत, यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड और उसके बेड़े को इस क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया है. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर एक और विमान वाहक पोत जल्द ही उपलब्ध होगा. बाइडन ने कहा कि उन्होंने ‘ईरानियों को स्पष्ट कर दिया है, कोई भी कदम सोच समझकर उठाएं’.संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाडइन ने बुधवार को इजरायल पर हमास के हमले की निंदा की और इसे ‘होलोकॉस्ट के बाद यहूदियों के लिए सबसे घातक दिन’ बताया. साथ ही उन्होंने इजरायल से ‘युद्ध के नियमों’ का पालन करने का आग्रह किया. बाइडन ने व्हाइट हाउस में एकत्रित यहूदी नेताओं से कहा, ‘यह हमला यहूदी लोगों के खिलाफ शुद्ध क्रूरता का एक अभियान था- न कि केवल नफरत, बल्कि क्रूरता.’

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि इजरायल हमास को कुचल देगा और नष्ट कर देगा. बेनी गैंट्ज़ की नेशनल यूनिटी पार्टी के साथ ‘राष्ट्रीय आपातकालीन सरकार’ की घोषणा करते हुए, नेतन्याहू ने कहा कि देश के नेतृत्व के साथ-साथ इजरायल के लोग एकजुट हैं. युद्ध के पांचवें दिन देर रात टेलीविजन पर प्रसारित संबोधन में नेतन्याहू ने कहा, ‘हमने अन्य सभी विचारों को एक तरफ रख दिया है, क्योंकि देश का भाग्य दांव पर है. हम इजरायल के नागरिकों और देश के लिए एक साथ, कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे.’

फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह हमास द्वारा इजरायल पर अभूतपूर्व हमले की शुरुआत के बाद से, युद्ध के दोनों पक्षों में लगभग 3,700 लोग मारे गए हैं. इस बीच जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने गाजा के चारों ओर सेना, टैंक और अन्य भारी हथियार तैनात कर दिए हैं.

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि गाजा में इजरायल द्वारा बुधवार रात भर किए गए हवाई हमलों में 51 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 281 घायल हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here