Home देश पिथौरागढ़ में पीएम मोदी ने की पार्वती कुंड की पूजा, आदि कैलाश...

पिथौरागढ़ में पीएम मोदी ने की पार्वती कुंड की पूजा, आदि कैलाश के किए दर्शन, 4200 करोड़ की देंगे सौगात

64
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पिथौरागढ़ जिले के जोलिंगकोंग पहुंचें, जहां उन्होंने सबसे पहले पार्वती कुंड की पूजा की. इसके बाद उन्होंने कैलाश व्यू प्वाइंट से आदि कैलाश के दर्शन भी किए. पीएम मोदी आज 4200 करोड़ की सौगात देंगे. पिथौरागढ़ के बाद पीएम मोदी अल्मोड़ा के मंदिर में भी दर्शन-पूजा करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पिथौरागढ़ के जोलिंगकोंग से पीएम मोदी अपने दौरे की शुरुआत

प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12 बजे जागेश्वर, जिला अल्मोड़ा पहुंचेंगे, जहां वे जागेश्वर धाम में पूजा और दर्शन करेंगे. लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ में पार्वती कुंड में पूजा की. अब से कुछ देर में प्रधानमंत्री सुबह करीब साढ़े नौ बजे पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव पहुंचेंगे, जहां वे स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे तथा स्थानीय कला और उत्पादों पर आधारित एक प्रदर्शनी भी देखेंगे. वे सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों के साथ बातचीत भी करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ पहुंचकर पार्वती कुंड की पूजा की. कैलाश व्यू प्वाइंट से आदि कैलाश के दर्शन भी किए.

उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे को लेकर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘देवभूमि उत्तराखंड के जन-जन के कल्याण और राज्य के तेज विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. इसे और गति देने के लिए पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करूंगा. यहां के गुंजी गांव में लोगों से संवाद का सुअवसर भी मिलेगा. अपने इस दौरे में आध्यात्मिक महत्त्व के पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में दर्शन और पूजन की भी उत्सुकता से प्रतीक्षा है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here