Home देश छत्तीसगढ़ में जारी रहेगा धूप और उमस का खेल, जानें कब से...

छत्तीसगढ़ में जारी रहेगा धूप और उमस का खेल, जानें कब से पड़ेगी ठंड

71
0

छत्तीसगढ़ में मॉनसून की विदाई लगभग हो चुकी है. अब ठंड का सीजन शुरू हो रहा है. सुबह ठंड लगने लगी है, लेकिन 9 से दोपहर 3 बजे तक चिलचिलाती गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक तापमान में बदलाव की कोई संभावना नहीं है. प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा और धूप व उमस के चलते गर्मी का सितम बरकरार रहेगा. हालांकि आउटर इलाकों में रात को हल्की ठंड महसूस हो सकती है.

राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान ARG तिल्दा में 36.7 डिग्री दर्ज किया गया है वहीं सबसे न्यूनतम तापमान नारायणपुर का 19.1 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में पारा लुढ़केगा और ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग ने पिछले साल की तुलना में इस बार ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना जताई है.

मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा ने बताया कि अगले 1-2 दिनों में मानसून की पूर्ण रूप से विदाई हो जाएगी. छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे मौसम साफ रहेगा. प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. तेज धूप की वजह से उमस का अहसास होगा वहीं आउटर इलाकों में रात को हल्की ठंड महसूस हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here