Home देश PM मोदी आज ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट का करेंगे उद्घाटन, पेश करेंगे...

PM मोदी आज ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट का करेंगे उद्घाटन, पेश करेंगे अमृत काल विजन 2047, जानें क्या है इसमें खास

73
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज मंगलवार की सुबह लगभग 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट (GMIS) 2023 के तीसरे संस्‍करण का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वह भारतीय समुद्री अर्थव्यवस्था के लिए दीर्घकालिक रूपरेखा ‘अमृत काल विजन 2047’ पेश करेंगे.
बता दें कि यह शिखर सम्मेलन 17 से 19 अक्टूबर तक मुंबई के MMRDA मैदान में आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री भारतीय मैरीटाइम ब्‍लू इकॉनमी के लिए लॉन्‍ग टर्म ब्‍लूप्रिंट ‘अमृत काल विजन 2047’ का अनावरण करेंगे. यह ब्‍लूप्रिंट बंदरगाह सुविधाओं को बढ़ाने, टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से रणनीतिक पहल का उल्‍लेख करता है.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इस रूपरेखा में बंदरगाह सुविधाओं को बढ़ाने, सतत चलन को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से रणनीतिक पहल का खाका पेश किया जाएगा. बयान में कहा गया है कि इस भविष्योन्मुखी योजना के अनुरूप प्रधानमंत्री 23,000 करोड़ रुपये से अधिक की उन परियोजना का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे, जो भारतीय समुद्री अर्थव्यवस्था से संबंधित इस दृष्टिकोण से जुड़ी हैं.

इसके अलावा पीएम मोदी गुजरात के दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण में 4,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले ‘टूना टेकरा ऑल वेदर डीप ड्राफ्ट टर्मिनल’ की आधारशिला रखेंगे. इस अत्याधुनिक ग्रीनफील्ड टर्मिनल को सार्वजनिक-निजी भागीदारी के साथ विकसित किया जाएगा. इसके एक अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्र के रूप में उभरने की संभावना है. कार्यक्रम के दौरान समुद्री क्षेत्र में वैश्विक और राष्ट्रीय साझेदारी के लिए सात लाख करोड़ रुपये से अधिक के 300 से अधिक समझौता ज्ञापन (MoU) को भी पेश किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here