Home देश धरती पर तबाही लाएगा यह धूमकेतु….माउंट एवरेस्ट से 3 गुना बड़ा, दूसरी...

धरती पर तबाही लाएगा यह धूमकेतु….माउंट एवरेस्ट से 3 गुना बड़ा, दूसरी बार विस्फोट के बाद पृथ्वी की ओर बढ़ा

102
0

अंतरिक्ष और इसमें होने वाली हलचल में लोग काफी दिलचस्पी लेते हैं. स्पेस में हर दिन नई घटना घटती रहती है. एक ऐसी ही नई घटना घटी है. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि माउंट एवरेस्ट से तीन गुना बड़ा एक धूमकेतु चार महीने में दूसरी बार फटा और अब पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है.

लाइव साइंस की रिपोर्ट के अनुसार धूमकेतु का नाम 12पी/पोंस-ब्रूक्स है. यह एक क्रायोवोल्केनिक या ठंडा ज्वालामुखी धूमकेतु है. इसके साइज की बात करें तो इसका डायमीटर 18.6 मील (30 किलोमीटर) है और यह 5 अक्टूबर को फटा था. पिछले चार महीनों में यह दूसरी बार है जब धूमकेतु में विस्फोट हुआ है, आखिरी खगोलीय घटना जुलाई में हुई थी.

12पी/पोंस-ब्रूक्स की बारीकी से निगरानी ब्रिटिश एस्ट्रोनॉमिकल एसोसिएशन (BAA) कर रहा है. BAA को विस्फोट का पता तब लगा जब उसने 12पी के कोमा और केंद्र के आसपास धूल के बादल और गैस देखा. साथ ही परावर्तित प्रकाश के कारण दर्जनों गुना अधिक चमक देखी गई. रिपोर्ट के अनुसार अगले कुछ दिनों में, धूमकेतु का कोमा और विस्तारित हो गया और उसके ‘अजीबोगरीब सींग’ विकसित हो गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here