राजनांदगांव (दावा). शहर के प्रतिष्ठित नागरिक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेमचंद बाफना के बड़े भ्राता कस्तुरचंद जी बाफना का सोमवार 23 अक्टूबर को आकस्मिक निधन हो गया। वे 78 वर्ष के थे। पद्मनाभपुर दुर्ग में रहने वाले श्री कस्तुरचंद जी अपने पीछे धर्मपत्नी श्रीमती उषादेवी बाफना, पुत्र आनंद बाफना एवं तीन पुत्रियों सहित नाती-पोतों से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए है। स्व०सूरजमल जी बाफना के सुपुत्र श्री कस्तुरचंद जी बाफना भिलाई के पूर्व विधायक स्व.फूलचंद जी बाफना के अनुज व शहर के वरिष्ठ कांग्रेसी प्रेमचंद बाफना के अग्रज थे। वे शहर की समाजसेवी संस्था ‘उदयाचल ” के संस्थापक अध्यक्ष, व दिग्विजय महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष तथा लायंस क्लब -दुर्ग सिटी के संस्थापक अध्यक्ष थे। उनकी अंतिम यात्रा आज मंगलवार को उनके निज निवास पद्मनाभपुर दुर्ग से प्रात: 10 बजे हरणाबांधा मुक्तिधाम के लिए निकलेगी।