Home देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले तोहफों की हो रही ई- नीलामी, 100...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले तोहफों की हो रही ई- नीलामी, 100 से लेकर 65 लाख रुपए तक है गिफ्ट्स की कीमत

75
0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को मिले स्मृति चिह्नों और उपहारों की ई-नीलामी की शुरुआत 2 अक्टूबर को हुई थी जो 31 अक्टूबर तक जारी रहेगी. वैसे ये नीलामी डिजिटल माध्यम से हो रही है लेकिन दिल्ली के नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में जाकर कुछ तोहफों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी है. जिसे लोग देखने के लिए भी पहुंच रहे हैं. इस बार ई-नीलामी के लिए 912 वस्तुएं रखी गई हैं.

ई नीलामी में शामिल होने वाले अरविंद तलवार ने बताया कि इस नीलामी में सस्ते और मंहगे दोनो तरह के गिफ्ट शामिल किए गए हैं. सबसे सस्ता गिफ्ट 100 रुपए का है जो पश्चिम बंगाल में कालीघाट टेंपल का गर्भ गृह का डिजिटल प्रिंट है. जबकि सबसे महंगा गिफ्ट बनारस घाट की पेटिंग है जिसका बेस प्राइस 64 लाख 80 हजार रखा गया है. इन तोहफों में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का पीएम को भेंट किया गया स्टेच्यू ऑफ राम दरबार है जिसका बेस प्राइस 55100 रुपए रखा गया है.

पीएम के तोहफों का पांचवीं बार ई ऑक्शन
इसके साथ ही चंदन की लकड़ी की वीणा की डिमांड काफी है. ये पीएम को मिले सभी तोहफों में से टॉप टेन की डिमांड में शामिल है. इसे राजस्थानी आर्टिस्ट ने पीएम को गिफ्ट किया था. ये पांचवीं बार है जब पीएम के तोहफों का ई ऑक्शन हो रहा है. इसके लिए pmmementos.gov.in बेबसाइट बनाई गई है. नीलामी केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय की तरफ से किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जितने भी उपहार मिलते हैं उसकी नीलामी कर जो पैसा आता है वो नमामि गंगे परियोजना में लगाया जाता है. नमामि गंगे प्रोजेक्‍ट की शुरुआत जून 2014 में हुई थी. इसका मकसद गंगा की स्थिति बेहतर बनाना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here