Home छत्तीसगढ़ पुराने गीतों को गुनगुनाया, नए गीतों में झूमेंम्युनिसिपल स्कूल ग्राउंड में पवनदीप-अरूणिता...

पुराने गीतों को गुनगुनाया, नए गीतों में झूमेंम्युनिसिपल स्कूल ग्राउंड में पवनदीप-अरूणिता ने बांधा शमाछत्तीसगढ़ जन महोत्सव समिति के आयोजन में उमड़ी ऐतिहासिक भीड

68
0

राजनांदगांव। विजयदशमी के अवसर पर जनमहोत्सव समिति द्वारा म्युनिस्पल स्कूल में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम को दर्शकों की भीड़ ने यादगार बना दिया। कार्यक्रम को देखने मैदान के अलावा फ्लाई ओवर के ऊपर व मैदान के आस पास की बिल्डिंगों में खचाखच भीड़ रही। कार्यक्रम के दौरान इंडियन आइडल फेम और पाश्र्व गायन की मशहूर जोड़ी पवनदीप और अरूणिता ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान पवनदीप ने अपनी आवाज का जादू इस तरह बिखेरा की नए गानों में युवा थिरकने मजबूर हो गए। वहीं पवनदीप की ओल्ड इस गोल्ड प्रस्तुति इतनी शानदार रही कि श्रोताओं को उनके साथ गुनगुनाने लगे। कार्यक्रम के बीच जब पवनदीप ने जो तुम ना हो…..,रहेंगे हम नहीं…. गीत के साथ स्टेज पर एंट्री की तो युवाओं का जोश चरम पर पहुुंच गया। इसके बाद रंग दे तू मोहे गेरूआ…, ओम देवा देवा…., माई तेरी चुनरिया लहराए.., केशरिया तेरा इश्क है पिया… जैसे गीतों पर श्रोता झूमने मजबूर हो गए। कार्यक्रम में पवनदीप के साथ अरूणिता ने अपनी टीम के साथ याद करेगी दुनिया तेरा मेरा याराना…, ए दिलें नादान…., पुराने गानों से भी शमा बांधा। इस दौरान गायक जोड़ी ने पहला नशा पहला खुमा …जैसे गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शक दीर्घा को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस बीच आकर्षक आतिशबाजी और भक्ति गीत के बीच मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने रिमोट के जरिए 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ जनमहोत्सव समिति के आयोजन की जमकर सरहाना की। उन्होंने राष्ट्रीय जनमहोत्सव के लगातार 16वें सफल आयोजन के लिये जन महोत्सव समिति के अध्यक्ष सौरभ कोठारी सहित उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि शहर की जनता के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आयोजन समिति के सदस्यों ने विजय दशमी के सुन्दर उत्सव को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। इसके चलते आयोजन इतना भव्य रूप ले सका है। इसके पीछे आयोजन समिति का उत्साह और आम जनता का प्रोत्साहन है जो इतनी बड़ी संख्या में इस पावन उत्सव को देखने आई है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष सौरभ कोठारी ने समिति के बैनर तले विगत 16 वर्षों से आयोजित किए जा रहे विजयादशमी महोत्सव कार्यक्रम को शहर व जिले की जनता से मिल रहे बेहतर प्रतिसाद के लिए जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया। श्री कोठारी ने व्यवस्था में सहयोग के लिए जिला व पुलिस प्रशासन, विद्युत विभाग तथा समिति के सदस्यों एवं भंसाली डेकोरेटर्स के साथ सभी सहयोगियों का आभार जताया। छत्तीसगढ़ जन महोत्सव समिति द्वारा आयोजित विजयादशमी उत्सव में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, मधुसूदन यादव, संतोष अग्रवाल, रमेश पटेल, नीलू शर्मा, महापौर हेमा देशमुख और गिरिश देवांगन सहित अन्य नेता एवं गणमान्य मौजूद रहे।
व्यवस्था से खुश हुए श्रोता, कार्यक्रम को सराहा
कार्यक्रम की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पवनदीप को सुनने दुर्ग, भिलाई, कवर्धा व बालोद के संगीत प्रेमी भी नांदगांव पहुंचे थे। शहर के लोग पवनदीप को सुनने तय समय से पहले ही कार्यक्रम स्थल पहुंच गए। म्युनिस्पल स्कूल मैदान में शाम छह बजे से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। 7ः10 बजे तक मैदान ठसाठस भर गया। इसके बाद लोगों को जहां जगह मिली, वहीं से कार्यक्रम का मजा लेने लगे। मैदान के आसपास के भवनों की छतों और फ्लाई ओवर के ऊपर खड़े होकर लोगों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया। म्यूनिसपल स्कूल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम का लगभग 50 हजार दर्शकों ने आनंद उठाया। दर्शकों की सुविधा के लिए आयोजन समिति के द्वारा की गयी व्यवस्था की लोगों ने जमकर तारीफ की।
डाॅ साहब को बधाई देने मोबाइल के फ्लैश हुए ऑन
कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में उपस्थित डाॅ रमन सिंह को जन्मदिन की बधाई देने के लिए श्रोताओं से मोबाईल का फ्लैश ऑन करने का आग्रह किया गया और देखते ही देखते ही हजारों लोगों ने अपने मोबाईल फोन का टाॅर्च ऑन कर डाॅ रमन सिंह को जन्मदिन की बधाई दी। लोगों से मिले अपार स्नेह को देख श्री सिंह भी गदगद हो गए और उन्होंने सभी के प्रति अपना आभार जताया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दशहरे के अवसर पर आपके बीच होना आपके दर्शन करना हमेशा मुझे सुकून देता है। भगवान श्री राम की आराधना कर सदियों से चल रही इस परंपरा के निर्वाह का हिस्सा बनना हमेशा मुझमें गहरी अनुभूति भरता है। शहर में दशहरा पर्व का इतना व्यवस्थित आयोजन और इतना सुखद माहौल मुझे हमेशा सुख प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि लोगों की दशहरा मैदान में भारी संख्या में उपस्थिति यह बताती है कि हम अपनी परंपरा को लेकर कितने सजग है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह आयोजन और भव्य रूप लेगा।
रिमोट से रावण दहन, डिजीटल इंडिया की झलक
म्युनिस्पल स्कूल में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में डिजीटल इंडिया की झलक देखने को मिली। यहां पूर्व सीएम ने रावण के पुतले का दहन रिमोट से किया। कार्यक्रम के दौरान राम, लक्ष्मण और हनुमान के साथ पूर्व मुख्यमंत्री ने जैसे ही रिमोट का बटन दबाया रावण का पुतला धूं-धूं कर जलने लगा। लोगों को रावण दहन का यह नया प्रयोग बेहद पसंद आया। कार्यक्रम के दौरान मुंबई से पहुंची टीम ने जबरदस्त कम्प्यूटराजाईज्ड आतिशबाजी का नजारा पेश किया। जमीनी और आकाशीय आतिशबाजी ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here