Home छत्तीसगढ़ बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर ने राजनीति से लिया संन्यास,...

बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर ने राजनीति से लिया संन्यास, टिकट न मिलने से नाराज?

67
0

सरगुजा (Surguja) में बीजेपी (BJP) में अंतर्कलह देखने को मिली है. बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर (Anil Singh Major) ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर सियासी गलियारे में हलचल तेज कर दी है. दरअसल, अनिल सिंह मेजर भी अम्बिकापुर (Ambikapur) विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दौड़ में शामिल थे. वह बीजेपी के द्वारा घोषणा पत्र से जुड़ी प्रेस वार्ता में मुख्य वक्ता के रूप में बलरामपुर (Balrampur) आए थे. ठीक प्रेसवार्ता के बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. जिसके बाद मौके पर मौजूद बीजेपी के अन्य नेता हक्के-बक्के रह गए.

इधर बीजेपी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि अनिल सिंह मेजर पार्टी के वरिष्ठ नेता है और उनसे नाराजगी का कारण जानने की कोशिश करेंगे.बीजेपी ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया है और इसके बाद जिला मुख्यालयों में घोषणा पत्र के सम्बंध में प्रेस वार्ता का आयोजन किया जा रहा है. उधर, प्रेस वार्ता के बाद हालांकि अनिल सिंह ने कहा कि वह पार्टी से जुड़े रहेंगे.

मेरे मन की बात बता दी- अनिल सिंह
अनिल सिंह मेजर ने मीडिया से कहा, ”भारतीय जनता पार्टी का सदस्य हूं और सदस्य रहूंगा. हमेशा विचारधारा से जुड़ा रहूंगा. मगर एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में रहूंगा. सक्रिय राजनीति के रूप में आज संन्यास ले रहा हूं. मुझे जो जिम्मेदारी दी गई थी उसे पूरा किया. हमेशा किया है. आज मेरे मन की बात थी वो बता दिया. जो निर्णय था वो बता दिया.”

पार्टी का प्रदेश नेतृत्व करेगा अनिल सिंह से बात
इधर, बलरामपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर से चर्चा करेंगे और उनसे पुनर्विचार करने का आग्रह किया जाएगा. उन्हें मनाने की कोशिशें की जाएंगी. ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि उन्होंने राजनीति से संन्यास नहीं लिया है. सक्रिय राजनीति से संन्यास लिया है. उन्होंने कहा कि वो भारतीय जनता पार्टी के सिपाही हैं. बीजेपी के कार्यक्रम में भाग भी लेंगे. कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे. लोकसभा चुनाव में भी वे काम करेंगे ऐसा उन्होंने कहा है. अनिल सिंह मेजर वरिष्ठ नेता है, उनसे आग्रह करेंगे. बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व भी उन्हें पुनर्विचार करने के लिए आग्रह करेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here