Home छत्तीसगढ़ बालोद में प्रियंका गांधी की सभा, कहा- ‘वापस आ रही है कांग्रेस’

बालोद में प्रियंका गांधी की सभा, कहा- ‘वापस आ रही है कांग्रेस’

89
0

छत्तीसगढ़ में एक तरफ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में चुनावी सभा को संबोधित किया. प्रियंका ने छत्तीसगढ़ के लोगों को यकीन दिलाया कि इस बार भी राज्य में कांग्रेस की सरकार वापस आ रही है. इसके अलावा कांग्रेस महासचिव ने विरोधी पार्टी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

जातिगत जनगणना पर बीजेपी को घेरा

अपने संबोधन की शुरुआत में प्रियंका गांधी ने कहा कि बालोद का लोहा पूरे भारत को मजबूत करता है. मां कांकेश्वरी की धरती को मैं प्रणाम करती हूं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी यहां आकर झूठ बोलते हैं कि छत्तीसगढ़ में आकर धान के पैसे वो देते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में उनके संसदीय क्षेत्र में किसान ₹1200 में धान बेचने को मजबूर है. मोदी जी के पास किसानों के कर्ज माफ करने के लिए पैसे नहीं हैं लेकिन खुद के लिए हवाई जहाज खरीदने के लिए पैसे हैं. प्रियंका गांधी ने जातिगत जनगणना पर हमला करते हुए कहा कि, मोदी जी खुद को ओबीसी बताते हैं, लेकिन जातिगत जनगणना से भाग रहे हैं. बीजेपी बस केवल खोखले दावे करती है.

देश की संपत्ति चंद उद्योगपतियों को दे रहे हैं- प्रियंका

इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘वे (भाजपा) देश की संपत्ति चंद उद्योगपतियों को दे रहे हैं. आज देश के हवाई अड्डे और बंदरगाह अडानी को दिए जा रहे हैं. ये अडानी कौन है? अडानी आपके लिए क्या बनाता है? क्या कोई मुझे बता सकता है कि अडानी कितनी नौकरियां पैदा करता है?’ प्रियंका गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सरकारें बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए बन रही हैं और उन्हीं के लिए चल रही हैं. भाजपा की सरकार गरीब किसानों की संपत्ति को उद्योगपतियों को सौंप रही हैं. देश का गरीब किसान भूखा है, वो एक दिन में महज 27 रुपये ही कमा पाता है. सरकार ऐसे किसानों को समृद्ध बनाने के बजाए एक दिन में 1600 करोड़ रुपये कमाने वाले अडानी को और अमीर बना रही है. वो भूखे किसानों की संपत्ति 1600 करोड़ रुपये प्रतिदिन कमाने वाले अडानी को दे रही है.

कांग्रेस की सरकार वापसी कर रही है- प्रियंका

प्रियंका गांधी ने लोगों को विश्वास दिलाया कि इस बार भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार वापसी कर रही है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने हमेशा जनता को मजबूत करने की बात की, आपके अधिकारों को मजबूत किया है. मनरेगा, शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार ये सब कांग्रेस की सरकार ने दिया है. गांधी जी कहते थे जब तक गांव विकास करेगा तो देश विकास करेगा, इसी रास्ते पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार चल रही है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here