Home देश धनतेरस से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी….खरीदारी से पहले फटाफट चेक करें भाव

धनतेरस से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी….खरीदारी से पहले फटाफट चेक करें भाव

73
0

धनतेरस से पहले सोना-चांदी खरीदारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, कमजोर ग्लोबल ट्रेंड के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 9 नवंबर 2023 की सुबह सोने और चांदी की कीमत में कमी दर्ज हुई है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 60,950 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी की दरों में भी कमी आई है और अब यह 73,300 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
इसी तरह दिल्ली में चांदी की कीमत भी 300 रुपये लुढ़ककर 74,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.

विदेशी बाजारों में सोने में गिरावट
विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,950 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी गिरावट के साथ 22.45 डॉलर प्रति औंस रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here