छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए दूसरे चरण की वोटिंग आज (शुक्रवार 17 नवंबर) से चल रही है. पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है. वहीं, आज बाकी 70 सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी. इस फेज में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव समेत कई बड़े मंत्रियों की सीटें शामिल हैं और सभी मतदान भी करेंगे.
छत्तीसगढ़ में 90 में से शेष 70 निर्वाचन क्षेत्रों में दो चरण के चुनाव का दूसरा चरण है. 17 नवंबर का चुनाव दिग्गजों के बीच एक क्लासिक टकराव होगा क्योंकि दोनों पार्टियां एक-दूसरे से सत्ता छीनने की होड़ में हैं.
सीएम बघेल ने की मतदान की अपील
इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की जनता से घरों से बाहर निकल कर मतदान करने को कहा है. उन्होंने कहा कि आज 70 सीटों के लिए वोटिंग होगी. आपका एक वोट युवाओं, किसानों, महिलाओं का भविष्य तय करेगा. छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए वोट करें.’
पीएम मोदी ने भी छत्तीसगढ़ की जनता को दिया संदेश
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आज (17 नवंबर 2023 को) दूसरे और आखिरी दौर का मतदान है. सभी मतदाताओं से निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. आपका हर वोट लोकतंत्र के लिए बहुमूल्य है.