Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस का एक्शन, चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने वाले नेताओं को...

कांग्रेस का एक्शन, चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने वाले नेताओं को किया निष्कासित

78
0

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने पार्टी विरोधी कार्य करने वाले कांग्रेसियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 पुराने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को 6 साल के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया है. जिला अध्यक्ष द्वारा जारी आदेश में निष्कासित कांग्रेसी नेताओं में महिला कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष कमल झज्जर और AICC सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विक्रम शर्मा शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि इन दोनों ही कांग्रेसी नेताओं ने विधानसभा चुनाव में निष्क्रियता दिखाते हुए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दरअसल कुछ महीने पहले से ही पूर्व महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमल झज्जर को लेकर पार्टी विरोधी कार्य करने की लगातार शिकायत मिल रही थी, इसके बाद कमल झज्जर को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्यता से भी हटाया गया था और महिला कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष के पद से भी हटा दिया गया था, और अब सीधे पार्टी से निष्कासन की कार्रवाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने की है.

बस्तर संभाग के कई जिला अध्यक्षों का निलंबन

बस्तर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने बताया कि इन दोनों ही वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ लगातार पार्टी विरोधी काम करने की शिकायत मिल रही थी. पूर्व महिला कांग्रेस जिला शहर अध्यक्ष कमल पार्टी विरुद्ध गतिविधियों में शामिल होने के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी किरण देव के पक्ष में सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट डाल रहे थे और बीजेपी के प्रत्याशी का प्रचार कर रहे थे. इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विक्रम शर्मा भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. इन्हें बस्तर डीसीसी की ओर से नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन कोई जवाब नहीं आया और उसके बाद लगातार शिकायत मिलने के चलते दूसरे चरण का चुनाव समाप्त होने के बाद दोनों ही कांग्रेसियों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

10 से ज्यादा कांग्रेसी नेताओं निष्कासित किया गया

सुशील मौर्य ने बताया कि बस्तर जिले में ऐसे और भी कांग्रेसी हैं जिन्होंने पार्टी विरोधी कार्य किया है और इन्हें भी जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा. गौरतलब है कि बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के साथ ही बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में लगातार कांग्रेस जिला अध्यक्ष के द्वारा चुनाव में अपनी सक्रियता नहीं दिखाते हुए और पार्टी विरोधी कार्य करने के चलते शिकायत मिलने के बाद कई पुराने कांग्रेसी नेताओं पर निष्कासित की गाज गिरी है. बताया जा रहा है कि पूरे बस्तर संभाग भर से 10 से ज्यादा कांग्रेसी नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है. कई कांग्रेसियों को नोटिस भी जारी किया गया है, इनमें कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here