Home छत्तीसगढ़ पूर्व सीएम ने कहा राजनांदगांव के साथ हुआ पक्षपात, भूपेश बघेल बोले-...

पूर्व सीएम ने कहा राजनांदगांव के साथ हुआ पक्षपात, भूपेश बघेल बोले- अपनी कमजोरी खुद ही स्वीकार कर रहे रमन सिंह

70
0

महुआ फूल प्रसंस्करण इकाई को राजनांदगांव से पाटन ले जाने को लेकर रमन सिंह के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “वे अपनी कमजोरी खुद ही स्वीकार कर रहे हैं कि वे 15 साल में कुछ नहीं कर पाए।” इसके पहले आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया, उन्होंने ट्विटर में लिखा ”पिछले 5 साल से कांग्रेस की सरकार में राजनांदगांव के साथ पक्षपात हुआ है, राजनांदगांव से विभिन्न शासकीय कार्यालयों को हटाकर जिले के विकास को बाधित किया गया।

रमन सिंह ने लिखा अब आचार संहिता के दौरान महुआ फूल प्रसंस्करण इकाई को राजनांदगांव से पाटन ले जाया जा रहा है जो एक बार फिर राजनांदगांव के साथ हो रहे पक्षपात का प्रमाण बनकर खड़ा है। रमन सिंह ने कहा अब बस 3 दिसंबर का इंतज़ार है, बहुत जल्द प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही राजनांदगांव समेत पूरे प्रदेश के रुके विकास को एक बार फिर गति मिलेगी।

वहीं राहुल गांधी को निर्वाचन आयोग की नोटिस मिलने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा निर्वाचन आयोग को निष्पक्ष होना चाहिए, छत्तीसगढ़ में हमने भी BJP के खिलाफ फार्म भरवाने और विज्ञापन को लेकर शिकायत की थी फिर भी निर्वाचन आयोग ने BJP पर कार्रवाई नहीं की। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द होने पर CM भूपेश बघेल ने कहा बुलेट ट्रेन तो देश में चल नहीं पाई वंदे मातरम ट्रेन भी छोटी हो गई है। रमन सिंह ट्रेन मामले पर केंद्र को पत्र लिखें। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बन रहा है जिस पर भाजपा देश भर में राजनीति कर रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज महादेव घाट में पुन्नी स्नान किया सीएम भूपेश बघेल ने कहा हमें छत्तीसगढ़ महतारी का आशीर्वाद मिलेगा हम छत्तीसगढ़िया संस्कृति को वोट में तब्दील नहीं करना चाहते सीएम ने कहा भाजपा राम के नाम पर धंधा करती है भाजपा राम के नाम पर वोट मांगती है रामशीला के लिए पैसा ले गए, जिनका कोई हिसाब नहीं cm ने कहा छत्तीसगढ़ के कई जगहों को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here