Home छत्तीसगढ़ चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी पर अलर्ट मोड में अंबिकापुर, अस्पताल में...

चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी पर अलर्ट मोड में अंबिकापुर, अस्पताल में ऑक्सीजन वार्ड तैयार

75
0

चीन (China) में बच्चों में तेजी से फैल रहे एवियन इन्फ्लूएंजा एच9एच2 (H9H2) के मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया था. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर (Ambikapur) के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के साथ ही जिले में भी एहतियात के तौर पर जरूरी तैयारियां शुरू हो गई हैं. मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने 14 बेड का ऑक्सीजन वार्ड तैयार किया.

हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि चीन के समान लक्षण वाले भारत में एक भी निमोनिया के केस नहीं मिले है, लेकिन कोरोना के समान संभावित खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अधीक्षक डॉ. आरसी आर्या ने 14 बेड के बनाए गए विशेष वार्ड का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया. बताया गया कि एवियन इन्फ्लूएंजा एच9एच2 संक्रमण के लक्षण कोरोना वायरस से काफी समानता रखते हैं. ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण को लेकर पहले से जारी दिशा-निर्देशों का भी पालन किया जाना चाहिए.

अस्पतालों में बेड तैयार करने के निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बच्चों में श्वांस की बीमारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. सरकारी और निजी अस्पतालों में बच्चों में निमोनिया के मामलों का तत्काल पता लगाने का निर्देश दिया गया और साथ ही अलग से बेड तैयार करने को कहा गया है. मंत्रालय ने यह भी कहा है कि देश में एवियन इन्फ्लूएंजा एच9एच2 बीमारी के मामलों की पुष्टि नहीं हुई है.

जिला स्तर पर भी होगी तैयारी
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएन गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से इस संबंध में अलर्ट जारी किया गया है. भारत में अभी तक इस तरह के एक भी केस नहीं मिले हैं. एहतियात के तौर पर बच्चों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि मतगणना के बाद जिला स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी तैयारी की जाएगी. बच्चों में निमोनिया के विशेष लक्षण दिखने पर वायरोलॉजी लैब में सैंपल की जांच कराई जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here