Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव की चार विधानसभा की मतगणना की तैयारियां पूरी, 3 दिसंबर को...

राजनांदगांव की चार विधानसभा की मतगणना की तैयारियां पूरी, 3 दिसंबर को होगी काउंटिंग

57
0

राजनांदगांव जिले में विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के तहत 7 नवम्बर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई थी. लगभग 26 दिनों के लम्बे इंतजार के बाद मतगणना कार्य रविवार 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शहर के बसंतपुर वेयर हाउस के गोदाम में प्रारंभ किया जायेगा. जहां ईवीएम से मतगणना के लिए विधानसभावार 14-14 टेबल लगाए जाएंगे.

राजनांदगांव विधानसभा की चार सीटों पर प्रथम चरण के तहत संपन्न हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए रविवार 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर स्थित मतगणना केन्द्र में मतों की गिनती की जाएगी. जिले की चार विधानसभा सीट राजनांदगांव, डोंगरगांव, डोंगरगढ़ और खुज्जी के लिए प्रत्येक विधानसभावार 14-14 टेबल लगाए जाएंगे और ईवीएम में दर्ज मतों की गणना की जाएगी. वहीं हर विधानसभा के लिए 2-2 टेबल कुल 8 टेबल पोस्टल बैलेट की गणना के लिए लगाए जाएंगे.

2 नवंबर को होगा मतगणना का रिहर्सल

मतगणना की तैयारी को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेम लाल वर्मा ने बताया कि सामान्य प्रेक्षक, रिटर्निंग आफिसर, अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम सुबह 7 बजे खोला जाएगा. वहीं सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा. मतगणना की शुरुआत सबसे पहले पोस्टल बैलेट से शुरू किया जाएगा, इसके बाद ईटीबीपीएस की मतगणना की जाएगी. मतगणना को लेकर प्रत्येक टेबल पर एक गणना प्रेक्षक, एक गणना सहायक, एक माइक्रो आब्र्जवर की नियुक्ति की गई है. वहीं 2 नवम्बर को मतगणना स्थल पर सुबह 11 बजे मतगणना कार्य का रिहर्सल भी किया जाएगा. मतगणना कार्य में 384 अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here