Home छत्तीसगढ़ जब लाइन में लगकर नए CM साय को बधाई देने पहुंचे उनके...

जब लाइन में लगकर नए CM साय को बधाई देने पहुंचे उनके बचपन के दोस्त, जानिए फिर क्या हुआ

45
0

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) इन दिनों राज्य के अतिथि गृह पहुना में रह रहे हैं और जब से वे मुख्यमंत्री बने हैं तब से लोग उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए लगातार आ रहे हैं. इसी मेल मिलाप के दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जब अचानक उनके बाल सखा बधाई देने के लिए सामने आ गए. कुनकुरी से मिलने आए अपने बाल सखा को अचानक देखकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उन्हें बड़ी आत्मीयता के साथ अपने गले लगाया और शुभकामनाएं स्वीकार कीं.

अपने बालसखा को नए सीएम ने लगाया गले
दरअसल, कुनकुरी निवासी सुरेश गुप्ता कतार में लगकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई देने के लिए अपने दोनों हाथ बढ़ाए. मुख्यमंत्री ने भी उन्हें बड़ी सहजता के साथ गले लगा लिया. सुरेश गुप्ता ने बताया कि वे कुनकुरी के लोएला हायर सेकेण्डरी स्कूल में मुख्यमंत्री साय के साथ पढ़ते थे. मुख्यमंत्री शुरू से ही मेधावी छात्र थे. उन्होंने गणित विषय लेकर हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण की थी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बचपन से ही सरल और मृदु स्वभाव के थे. मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उनकी यह सहजता और सरलता आज भी दिखी. गुप्ता ने बताया कि हम साथ-साथ पढ़ाई करते थे और साथ खेलते थे.

सीएम विधानसभा क्षेत्र से लगातार आ रहे हैं लोग
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर जिले के कुनकुरी क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं. इस क्षेत्र के दुलदुला के अनेक गांवों से बड़ी संख्या में आई महिलाओं ने साय के मिलकर बधाई दी. सहज-सरल मुख्यमंत्री ने महिलाओं से कुशलक्षेम पूछा, आप लोगों को कोई दिक्कत तो नहीं हुई, रुकने की व्यवस्था हुई या नहीं. हेमंती यादव, आशा, सरोजनी, कमलावती, संतोषी, अनिता जगत ने इस मुलाकात को यादगार बनाने के लिए मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाई. पत्थलगांव विधायक गोमती साय भी इस अवसर पर उपस्थित थीं.

विष्णु देव साय के सीएम बनने के बाद आदिवासी क्षेत्र में है खुशी का माहौल
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर उन्हें बधाई देने प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिकगण राज्य अतिथि गृह ‘पहुना’ पहुंचे. मुख्यमंत्री ने बड़ी सहजता के साथ लोगों से मुलाकात की और उनकी शुभकामनाएं स्वीकार की. जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम कोतबा से आए प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि आदिवासी बहुल जशपुर जिले से साय के मुख्यमंत्री बनने से क्षेत्र के लोग उत्साहित हैं. प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री साय से मुलाकात की और उन्हें गुलदस्ता भेंटकर बधाई और शुभकामनाएं दीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here