पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया. शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी ने सीएम और डिप्टी सीएम को शुभकामनाएं दीं और कहा कि डबल इंजन सरकार छत्तीसगढ़ की जनता के जीवन में खुशहाली लाने के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना बीजेपी सरकार की प्राथमिकता होगी.
पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर विष्णु देव साय जी और उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी एवं विजय शर्मा जी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं! मेरा यह दृढ़ विश्वास है कि सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध इस राज्य की भाजपा सरकार जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी. प्रदेशवासियों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली लाने के लिए डबल इंजन सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.”
राजधानी रायपुर में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव मौजूद रहे.
भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना प्राथमिकता- अमित शाह
शपथ ग्रहण के बाद अमित शाह ने बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ”विष्णु देव साय जी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और अरुण साव जी और विजय शर्मा जी को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बहुत-बहुत बधाई. पीएम नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के हमारे जनजातीय, किसान और गरीब बहनों-भाइयों के जीवनस्तर को ऊपर उठाना और भ्रष्टाचारमुक्त शासन-व्यवस्था देना भाजपा सरकार की प्राथमिकता होगी. एक जनहितैषी और जनसमर्पित सरकार चुनने के लिए छत्तीसगढ़ की जनता का आभार व्यक्त करता हूं.”
विकास का स्वर्णिम अध्याय डबल इंजन सरकार- नड्डा
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा ने कहा, ”विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री और अरुण साव और विजय शर्मा को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ में सेवा, सुशासन और विकास का स्वर्णिम अध्याय लिखेगी. ‘अंत्योदय’ का हमारा संकल्प जनजातीय समाज सहित समग्र प्रदेशवासियों के सर्वांगीण उत्कर्ष को साकार स्वरूप प्रदान करेगा.”