छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) को हार का सामना करना पड़ा है. राज्य में सरकार का गठन हो चुका है और नए सीएम और डिप्टी सीएम ने पद की शपथ ले ली है. वहीं, विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने चरण दास महंत (Charan Das Mahant) को तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ का नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है. इसके साथ ही दीपक बैज (Deepak Baij) को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में बरकरार रखने का फैसला किया गया है.
कांग्रेस की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि पार्टी अध्यक्ष ने चरण दास महंत के छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष के रूप में नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है जबकि दीपक बैज के पीसीसी चीफ बने रहने के प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया है.
विधानसभा चुनाव हार चुके हैं दीपक बैज
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बड़ी जीत का दावा कर रही थी. पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं ने यह दावा किया था कि पार्टी न केवल सत्ता को दोहराएगी बल्कि 75 से ज्यादा सीटें जीतकर लाएगी लेकिन 3 दिसंबर को घोषित नतीजे कांग्रेस की उम्मीदों के एकदम विपरीत रहे जहां कांग्रेस ने केवल बहुमत से पीछे रह गई बल्कि उसके कई बड़े नेता हार गए जिसमें दीपक बैज और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव शामिल हैं. वहीं बघेल सरकार के कुछ मंत्रियों को भी हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस को इस विधानसभा चुनाव 35 सीटें मिली थीं जबकि बीजेपी ने 54 सीटें जीतकर सरकार बनाई.
कौन हैं चरणदास महंत?
चरन दास महंत सक्ती सीट से विधायक हैं. उन्होंने 2023 के चुनाव में बीजेपी के खिलावन साहू को 12,395 वोटों से हराया है. इस सीट पर कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. चरणदास महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर रहे हैं. जबकि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं. संयुक्त मध्य प्रदेश विधानसभा के दो बार विधायक रहे हैं वहीं कांग्रेस सरकार में उन्हें एकबार मंत्री भी बनाया गया था. वह मुंगेली जिले के सरगांव के रहने वाले हैं.