Home छत्तीसगढ़ निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने गए पूर्व CM रमन सिंह, बोले- भूमिका बदली...

निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने गए पूर्व CM रमन सिंह, बोले- भूमिका बदली है लेकिन…

41
0

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है. नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत मिलकर रमन सिंह को आसंदी तक लेकर गए. रमन सिंह को सर्वसम्मति से विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है.

जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार 18 दिसंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा में शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है जो तीन दिन तक चलेगा. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सीएम विष्णु देव साय ने पूर्व सीएम रमन सिंह को अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव पेश किया. इस प्रस्ताव का उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सपोर्ट किया. इसके बाद विपक्ष के नेता चरणदास महंत ने भी रमन सिंह को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा और इसे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समर्थन दिया.

विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर रमन सिंह की प्रतिक्रिया
निर्विरोध असेंबली स्पीकर निर्वाचित होने पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि इस सदन में उनका रोल भले ही बदल गया हो लेकिन भाव यही है कि छत्तीसगढञ विघानसभा का संचालना सफलतापूर्वक हो और देश भर में इसका उदाहरण दिया जाए. रमन सिंह ने कहा कि सभी के स्नेह औऱ विश्वास के लिए सभी को दिल से आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि वह छत्तीसगढ़ विधानसभा के गौरवशाली इतिहास के साक्षी रहे हैं.

भूपेश बघेल ने किया मजाक
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुटकी लेते हुए कहा कि अध्यक्ष महोदय सबकी भूमिकाएं बदलती रहती हैं. आपकी भी बदल गई. मेरी भी बदल गई. हिसाब बराबर हो गया. अगर आप हिसाब बराबर नहीं रखेंगे तो हम लोगों को बहुत दिक्कत होगी. आपकी नजरें निययात नहीं होगी तो हम लोगों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here