Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में नई सरकार का पहला विधानसभा सत्र, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,...

छत्तीसगढ़ में नई सरकार का पहला विधानसभा सत्र, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, केवल इन्हीं लोगों को मिलेगी एंट्री

35
0

छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार का आज पहला विधानसभा सत्र है. नई सरकार की गठन के बाद नवनिर्वाचित विधायकों को आज विधानसभा में शपथ दिलाई जाएगी. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष के लिए निर्विरोध डॉ. रमन सिंह चुने जाएंगे. वहीं इस 3 दिवसीय शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा की तरफ से बड़ी तैयारी की गई है. संसद में सुरक्षा चूक के बाद यहां सुरक्षा की दृष्टि से कोई चूक ना हो इसके लिए पूरी चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. भारी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है.

आज से छत्तीसगढ़ में शीतकालीन सत्र शुरू
दरअसल, छत्तीसगढ़ की छठवें विधानसभा का पहला सत्र 19 दिसंबर यानी आज से प्रारंभ हो रहा है. सत्र के पहले दिन सभा में सभी विधायक शपथ ग्रहण करेंगे. 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे सभा में राज्यपाल हरिचंदन बिस्वा का अभिभाषण होगा. इसके बाद अगले और अंतिम दिन 21 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अनुपूरक बजट सदन में पेश करेंगे. इसके अलावा किसानों को 2 साल का बोनस देने, आवास योजना के पैसे,महतारी वंदन योजना और किसानों से 3100 रुपए में धान खरीदी मामले में अनुपूरक बजट प्रस्तुत कर सकते है.

नए सदस्यों के स्वागत में विधानसभा को सजाया गया
विधानसभा सचिवालय से शीतकालीन सत्र के लिए तैयारियां की गई है. इसमें सभी नए सदस्यों का स्वागत करने के लिए विधानसभा परिसर को फूल मालाओं और रंगोली से सजाया गया है. इस अवसर पर विधानसभा परिसर में छत्तीसगढ़ की लोक कला और लोक संस्कृति पर केंद्रित लोक नृत्यों करने वाले दलों को बुलाया गया है. विधायकों के स्वागत में स्वागत डांस किया जाएगा. इसके साथ-साथ विधानसभा चौक का नए तरीके से सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है. विधान सभा परिसर को लोककला और लोक संस्कृति युक्त पेंटिग से शानदार तरीके से सजाया जा रहा है.

विधायकों के परिजन बड़ी स्क्रीन में देखेंगे सदन की कार्रवाई
विधानसभा सचिवालय से बताया गया है कि इस सत्र के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. केवल प्रवेश पत्र धारी लोगों को ही विधानसभा परिसर में प्रवेश की पात्रता रहेगी. प्रवेश पत्र धारी व्यक्तियों को अपने संस्थान का परिचय पत्र या आधार कार्ड रखना आनिवार्य होगा. विधान सभा परिसर और सभी दीर्घाओं में सुरक्षा कर्मियों द्वारा कड़ी नजर रखी जाएगी. केवल विधायकों को ही VIP गेट तक जाने की अनुमति होगी. विधायकों के साथ आए कार्यकर्ता और उनके परिजनों के लिए विधान सभा परिसर स्थित प्रेक्षागृह में बड़ी स्क्रीन लगाकर सदन की सीधी कार्रवाई देखने की व्यवस्था की गई हैं. उनका प्रवेश गेट क्रमांक-1 से होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here