Home देश हो जाएं सावधान…..कोरोना ने फिर डराया, देश में आज आए 702 नए...

हो जाएं सावधान…..कोरोना ने फिर डराया, देश में आज आए 702 नए केस, 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत से हाहाकार

27
0

बढ़ते सर्दी के सितम के साथ ही भारत में कोरोना वायरस और भी विकराल होता जा रहा है. देश में जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, उससे भी तेज रफ्तार में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 702 नए मामले सामने आए हैं, जिससे चिंता और बढ़ती ही जा रही है. क्योंकि इससे एक दिन पहले देश में कोविड के 529 नए मामले दर्ज किए गए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 702 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे देश में एक्टिव मामलों की संख्या 4097 हो गई है. इसी दौरान देश में अलग-अलग राज्यों में कोविड-19 से कुल 6 लोगों की मौतें हुई हैं. कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि दिल्ली, कर्नाटक, केरल और पश्चिम बंगाल में एक मरीज की मौत हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here