विष्णु देव सरकार ने कल आधी रात 88 आईएएस अफसरों को बदल दिया, वहीं आईपीएस मयंक श्रीवास्तव को जनसंपर्क विभाग का आयुक्त बनाया। वरिष्ठ अधिकारियों में एसीएस रेणु पिल्ले और मनोज पिंगुआ के विभागों में खास परिवर्तन नहीं किया गया है। मगर एसीएस सुब्रत साहू को झटका दिया गया है। सचिवों में अंकित आनंद के पास वित्त बना रहेगा। बाकी ऊर्जा और चेयरमैन बिजली कंपनी दयानंद को दिया गया है। वित्त बहुत बड़ा महकमा होता है, इस दृष्टि से अंकित को भी खास फर्क नहीं पड़ा है।
DocScanner-4-Jan-2024-00-00पिछली सरकार में हंसिए पर रहे 2007 बैच के आईएएस अधिकारी कैसर हक को सरकार ने उद्योग और वाणिज्य विभाग के साथ पीएचई सचिव की जिम्मेदारी दी है। वे राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय में सचिव थे। यह ऐसा पद था, जिस पर कभी कोई डायरेक्ट आईएएस नही रहा।