Home छत्तीसगढ़ डॉॅ. रमन ने ‘दावा’ के रंगीन कैलेण्डर का हर्षोल्लास से किया विमोचन

डॉॅ. रमन ने ‘दावा’ के रंगीन कैलेण्डर का हर्षोल्लास से किया विमोचन

225
0

छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद नई दिशा देने में ‘दावा’ का सशक्त योगदान- डॉ. रमन सिंह

 ‘दावा’ के स्तंभ लेखक डॉ. योगेन्द्र पांडेय के काव्य-संग्रह ‘ओस की झरती बूंदे’ भी हुई विमोचित

राजनांदगांव (दावा)। मकर संक्रांति पर नांदगांव के लोकप्रिय विधायक व छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के शुभ हाथों दैनिक ‘दावा’ के रंगीन एवं आकर्षक कैलेण्डर का विमोचन हुआ। इस दौरान नगर के प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी दामोदर दास मूंदड़ा, एबीस ग्रुप से अंजुम अल्वी, चेम्बर आफ कामर्स के राजा माखीजा, किसान नेता कोमल सिंह राजपूत, राजेन्द्र जैन बंठू, केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार आदि की उपस्थिति में डॉ. सिंह के हाथों कैलेण्डर विमोचन समारोह हर्षोल्लासपूर्ण बना रहा। डॉ. सिंह ने इस अवसर पर दैनिक ‘दावा’ के विचार सरिता स्तंभ लेखक डॉ. योगेन्द्र पांडेय की काव्य संग्रह ‘ओस की झरती बूंदे’ का भी विमोचन किया। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दैनिक दावा कार्यालय आगमन पर दावा के प्रधान संपादक दीपक बुद्धदेव व प्रबंध सम्पादक सूरज बुद्धदेव, शैलेष बुद्धदेव सहित गणमान्यजनों ने भावभीना स्वागत किया और उपस्थितजनों द्वारा डॉ. सिंह का पुष्पमाला से स्वागत किया।
अपने आत्मीय स्वागत से अभिभूत छ.ग. विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ को एक नई दिशा देकर इसके निर्माण में एक सशक्त पहल संस्कारधानी के लोकप्रिय समाचार पत्र दैनिक ‘दावा’ ने किया है। डॉ. सिंह ने 11 साल पहले 2013 का वह दिन याद करते हुए कहा कि जब दैनिक ‘दावा’ के नए भवन का लोकार्पण उनके हाथों हुआ था। उस दौरान भी समाजसेवी दामोदरदास मूंदड़ा जी साथ थे और आज भी कैलेेण्डर विमोचन कार्यक्रम के दौरान मेरे साथ है। डॉ. रमन सिंह ने दैनिक दावा के रंगीन व आकर्षक कैलेण्डर के विमोचन के साथ-साथ काव्य-संग्रह के विमोचन पर दावा के स्तंभकार योगेन्द्र कुमार पांडे को बधाई दी और कामना की कि वे इसी प्रकार साहित्य की सेवा में रत रहें। वहीं दैनिक दावा परिवार की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हुए सभी को मकर संक्रांति पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। श्री मुंदड़ा ने ‘दावा’ के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हुए कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता दावा की पहचान है।
इस दौरान स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए दीपक बुद्धदेव ने कहा कि कैलेण्डर समय का सूचक है। समय निरंतर आगे बढ़ते रहता है। समय की गति के साथ सभी को चलना होगा और प्रगति के पथ पर सकारात्मक सोच के साथ जनकल्याण के कार्य करें। इस दौरान रमेश पटेल, किसुन यदु, रघुवीर वाधवा, आभा तिवारी, एसडीएम अरुण कुमार वर्मा, तहसीलदार सोनित मेरिया, सीएसपी अमित पटेल, टीआई एमन साहू, दिग्विजय कालेज के प्रोफेसर डॉ. शंकर मुनिराय, शिवनाथ समिति के डॉ. डी.सी. जैन, अमलेन्दू हाजरा अधिवक्ता, गजेन्द्र बख्शी, डॉ. महेश मिश्रा, भावेश बैद, आकाश चोपड़ा, गोलू सूर्यवंशी, विशाल ठाकुर, मनीष साहिता, योगेश कोटक, शैलेन्द्र तिवारी, गजेन्द्र राठौर, उपेन्द्र मिश्रा, शैलेष बुद्धदेव, कमलेश बुद्धदेव, रशेष बुद्धदेव, भावेश बुद्धदेव, पुरुषोत्तम गांधी, ऐश्वर्य मिश्रा, दैनिक ‘दावा’ के वरिष्ठ पत्रकार आत्माराम कोशा ‘अमात्य’, पत्रकार मनोज राठौर, मनोज चंदेल, अंकित श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में सुधिजन उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन प्रबंध सम्पादक सूरज बुद्धदेव ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here